Share This Story !
काशीपुर। 5 नवंबर 2021 किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर श्री नागनाथ मंदिर पर भगवान शिव जी पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा जलाभिषेक किया गया। जलाभिषेक के पश्चात किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आदेशानुसार आज भगवान शिव पर जलाभिषेक के माध्यम से प्रदेश एवं देश में भगवान शिव जी से खुशहाली व सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई।
तथा भजन कीर्तन गाकर वातावरण को भक्ति में बना दिया एवं सत्ता में बैठे उन लोगों की सद्बुद्धि के लिए भी भगवान शिव जी से प्रार्थना की गई। कांग्रेसी नेता शशांक सिंह ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम की विनाशकारी आपदा जो 2013 जून तारीख 16 और 17 विभीषण आपदा में भगवान श्री केदारनाथ और मंदाकिनी में पहाड़ों के कटान एवं उफनती नदियों में तमाम लोगों का आज तक पता नहीं चला हजारों लोगों ने अपनी जान गवा दी।
तमाम उद्योग व्यापार नागरिकों के मकान तक भीषण आपदा में समाहित हो गए थे।व केदारनाथ धाम मंदिर एवं प्रदेश हित के लिए जिन्होंने 2019 में जो प्रदेश की जनता एवं भगवान श्री केदारनाथ मंदिर धाम को सुसज्जित एवं विकसित करने के वादे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड के प्रसिद्ध धाम श्री केदारनाथ पहुंच कर वादे किए थे।
वह सारे वादे धरातल पर जुमला बनकर रह गए। जहां निर्माण कार्य अवरुद्ध हैं तथा 1 इंच भी काम नहीं हुआ। कांग्रेसी नेताओं ने संयुक्त रुप से बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी पब्लिसिटी सदस्य श्रीमती मुक्ता सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में श्री केदारनाथ धाम में भीषण दैविय आपदा में फंसे लोगों को बचाया गया था। व कांग्रेस सरकार द्वारा धरातल पर भगवान श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण को सुसज्जित रूप से विकसित करने के लिए सरकार द्वारा जमीनी स्तर से कार्य किए गए थे। परंतु पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार ना होने के चलते वह कार्य जो अभी तक अवरुद्ध ही पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को भगवान श्री केदारनाथ धाम जी के दौरे पर आ रहे हैं। जो मात्र प्रदेश की जनता को गुमराह करने का ही उनका उद्देश्य है। आज भी श्री केदारनाथ धाम में भाजपा सरकार में विकास ना होने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा भाजपा की करनी और कथनी का फर्क प्रदेश की जनता देख रही है अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का श्री केदारनाथ धाम में आना मात्र चुनावी हथकंडा है जिसे प्रदेश की जनता भली-भांति जानती और समझती भी है।
श्री नागनाथ मंदिर पर पहुँचकर भगवान शिव जी का आशीर्वाद एवं जलाभिषेक किया गया व क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव जी का जलाभिषेक भी किया गया। जलाभिषेक के पश्चात कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी द्वारा खीर का प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर। मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, आशीष अरोरा बॉबी,अरूण चौहान, अलका पाल, सीमा अरोरा, पार्थ अरोरा, विमल गुड़िया, जितेंद्र सरस्वती, जय सिंह गौतम, तरूण लोहनी, मोहित चौधरी, सुरेंद्र सागर, सोनू मेहरा, महेंद्र बेदी मनोज शर्मा गुड्डू आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675