Share This Story !
काशीपुर 13 नवंबर 2021 कांग्रेस के विधानसभा पर्यवेक्षक के काशीपुर पहुंचने पर महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा उनका जोरदार फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान विधानसभा पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की तथा आगामी चुनाव 2022 को लेकर किस तरह से फतेह किया जाए उस पर चर्चा भी की गई है।बता दें कि बीती शाम कांग्रेस के विधानसभा पर्यवेक्षक विधायक रोहित बोहरा के काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान विधानसभा पर्यवेक्षक विधायक रोहित बोहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी कार्यकर्ता कमर कस लें।
तथा एकजुट होकर कांग्रेस के प्रत्याशी को ही चुनाव लड़ाई जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह यह कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई कांग्रेसी कार्यकर्ता एक दूसरे पर छींटाकशी सार्वजनिक रूप से करें। उन्होंने कहा कि वह काशीपुर आए हुए हैं। अगर कोई आपसी मनमुटाव है तो वह उनसे पर्सनली मिलकर अपनी शिकायत रख सकते हैं।
सार्वजनिक रूप से विरोध के स्वरों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तो वहीं कांग्रेस जनों ने अपने अलग-अलग विचार पर्यवेक्षक के समक्ष रखें। इस मौके पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विधानसभा पर्यवेक्षक विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि वह काशीपुर पहली बार आए हैं। और यहां पर वह यह देखेंगे कि कौन व्यक्ति काशीपुर से कांग्रेस के टिकट से विधायक की सीट पर विजय प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव को सौंप देंगे।
उसके बाद जो राष्ट्रीय नेतृत्व जिसे चाहेगा उसे टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह 3 दिन के लिए काशीपुर आए हुए हैं। वह इन 3 दिनों में ही समझ जाएंगे कि काशीपुर में किन कारणों के चलते कांग्रेस चार बार से चुनाव हार रही है। क्योंकि वह राजनीति में नए व्यक्ति नहीं है।
उन्होंने कहा कि उनके दादा चार बार सांसद रहे उनके भाई भी दो बार सांसद रहे। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में बहुत पुराने हैं। और अब वह खुद विधायक हैं तो राजनीति अच्छे से जानते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टिकट जिताऊ और टिकाऊ व्यक्ति को ही कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जाएगा। जिससे कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक बन सके। उन्होंने कहा कि रविवार प्रातः 10:00 बजे से काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से जितने भी दावेदार अपनी दावेदारी पेश करेंगे उनके आवेदन वह प्रदेश प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत कर देंगे। आगे जो राष्ट्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा उसी के तहत प्रत्याशी का चयन किया जाएगा।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, प्रदेश सचिव अरुण चौहान, मनोज जोशी एडवोकेट, आशीष अरोरा बॉबी, मुक्ता सिंह, किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह, विमल गुड़िया, चेतन अरोरा, उपकार सिंह,अब्दुल सलीम एंड, माजिद अली, इन्दर सिंह एडवोकेट, पीसीसी सचिव अलका पाल , गौतम मेहरोत्रा, एडवोकेट हरीश कुमार सिंह, त्रिलोक अधिकारी, इन्दु मान,अजर कसार, सुहेल खान, ब्रह्मा सिंह पाल,चन्द्र भूषण डोवाल, विकल्प गुड़िया, शफिक अहमद अंसारी, दीपक गुप्ता, रोशनी बेगम, ब्रज शर्मा,टीका सिंह सैनी, महेंद्र लोहिया, राजेश शर्मा, डॉ॰ रमेश कश्यप, नौशाद हुसैन पार्षद, फिरोज हुसैन पार्षद, शाह आलम पार्षद, श्रीमती मीनू गुप्ता, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, मनोज पंत, सचिन नाडिग एडवोकेट ,अनीस अंसारी, सादाब चौधरी, दिलशाद अंसारी,तोकिर अंसारी, आरिफ अंसारी पार्षद, वसीम, जितेंद्र सरस्वती ,सारिम सैफी, प्रीत बम ,रवि ढींगरा, नितिन कौशिक, विकास कौशिक, महेंद्र बेदी, इल्याज माहिगीर, मंसूर अली,राशिद फारुकी , आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675