Share This Story !
काशीपुर 14 नवंबर 2021 कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आवेदन पत्र विधानसभा पर्यवेक्षक को सौपकर टिकट की दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेश से प्रत्याशी बनाए जाने की गुजारिश करते हुए काशीपुर से 4 महिलाओं समेत 10 लोगों ने विधायक प्रत्याशी के लिए दावेदारी ठोक दी है। बता दें कि आज प्रातः 10:00 बजे से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामनगर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में विधानसभा पर्यवेक्षक रोहित बोहरा के समक्ष आवेदन पत्र सौंपकर कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने की गुजारिश की है। सभी कांग्रेसी आवेदन कर्ताओं ने विधानसभा पर्यवेक्षक के समक्ष अपने अलग-अलग तर्क रखते हुए टिकट की मांग की है। किसी कार्यकर्ता ने संगठन में कार्य करने का दावा करते हुए 20 वर्ष तो किसी ने 30 वर्ष तो किसी ने 40 वर्ष का हवाला दिया है। टिकट की दावेदारी को लेकर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने आवेदन विधानसभा पर्यवेक्षक को देकर गुहार लगाई है।
कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक के पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं उन्होंने विधानसभा पर्यवेक्षक को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। और एक सक्रिय कार्यकर्ता की तरह क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और इस समय उन्होंने संगठन को भी मजबूत कर रखा है। और वह विश्वास दिलाते हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया तो वह निश्चित तौर पर काशीपुर विधायक की सीट को जीत कर ही दम लेंगे।
तो वही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सफीक अहमद अंसारी ने भी दावेदारी ठोकते हुए कहा कि अगर काशीपुर विधानसभा सीट पर अगर अल्पसंख्यक का नाम आता है तो वह चुनाव लड़ने के लिए सक्षम हैं और लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में रहकर कार्य कर रहे हैं उन्होंने उन्होंने पूर्व वर्ष 2013 का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2013 में कांग्रेस का अल्पसंख्याक में मेयर का चुनाव लड़ने के लिए उनकी पत्नी रुखसाना बेगम को आनन-फानन में प्रत्याशी बनाया गया था और उन्होंने मेयर के चुनाव में 18000 मत प्राप्त किए थे।
तो वहीं पूर्व मेयर प्रत्याशी रहे मुक्ता सिंह ने भी अपनी दावेदारी करते हुए कहा है कि पूर्व हुए मेयर के चुनाव में कुछ ही अंतराल पर चुनाव हारी थी तो वहीं पूर्व कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे मनोज जोशी ने भी दावेदारी के लिए आवेदन किया है तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोड़ा बॉबी ने भी दावेदारी पेश करते हुए विधानसभा पर्यवेक्षक से कहा कि वह विश्वास दिलाते कि वह उन्हें इस बार कांग्रेस का विधायक प्रत्याशी उन्हें बना दें। क्योंकि इससे पूर्व मेयर के चुनाव मैं उन्हें प्रत्याशी बनाया जा रहा था और उनका टिकट काटकर किसी अन्य को दे दिया गया था और उन्हें आश्वासन दिया गया था कि अगली बार तुम्हें टिकट दिया जाएगा।
तो वही प्रदेश सचिव अरुण चौहान ने भी दावेदारी पेश करते हुए कहा है कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। और पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस संगठन में अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुके हैं और क्षेत्र में अच्छी पैठ भी रखते हैं इस बार उन्हें कांग्रेस का विधायक प्रत्याशी बनाया जाए। तो वही प्रदेश सचिव अलकापाल ने भी अपना आवेदन विधानसभा पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह लंबे समय से कांग्रेस की सेवा कर रही हैं। और इस बार उन्हें कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी बनाया जाए तो वही मीनू गुप्ता ने भी विधानसभा पर्यवेक्षक के समक्ष अपनी दावेदारी करते हुए कहा कि वह लगभग 35 वर्षों से कांग्रेस के निम्न पदों पर रहकर कार्य कर चुकी हैं।
इस बार उन्हें कांग्रेस विधायक प्रत्याशी घोषित किया जाए तो वहीं राजीव चौधरी ने भी अपनी प्रबल दावेदारी पेश करते हुए विधानसभा पर्यवेक्षक के समक्ष अपने दस्तावेज पेश किए हैं। और उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि उन्हें कांग्रेस विधायक प्रत्याशी बनाए तो वहीं कांग्रेस नेत्री इंदुमान ने भी विधानसभा पर्यवेक्षक को अपना आवेदन पेश कर प्रत्याशी बनाए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वह लगभग 20 वर्षों से कांग्रेस की सेवा कर रही हैं और संगठन में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं इसलिए उन्हें कांग्रेस का विधायक प्रत्याशी घोषित किया जाए। जिस पर विधानसभा पर्यवेक्षक रोहित बोहरा ने सभी के आवेदन प्राप्त कर उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि वह उनके आवेदन पत्रों को प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत कर देंगे प्रदेश नेतृत्व ही प्रत्याशी का चयन करेगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675