Share This Story !
काशीपुर 15 नवंबर 2021 कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी एक नेता की बपौती नहीं हैं। उनका कार्य पार्टी की रीति-नीति को आम जनता तक पहुंचाना है, न कि किसी नेता या फिर व्यक्ति विशेष का गुणगान करना। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वर्तमान में टिकट के दावेदारों से की जा रही रायशुमारी पर अपनी राय रखते हुए गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि पार्टी आलाकमान को मौके की नजाकत को भाँपते हुए समय से खुद किसी एक नेता अथवा पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता का चयन कर
उन्हें टिकट देकर अन्य कार्यकर्ताओं को उन्हें पूर्ण मनोयोग से चुनाव लड़ाने को निर्देशित करना चाहिए। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि रायशुमारी से दावेदार गुटों में बँट जाते हैं और दिक्कत कार्यकर्ताओं को पेश आती है, क्योंकि कार्यकर्ता यदि किसी एक नेता के संग होता है तो कहीं न कहीं दूसरे को आपत्ति होती है। ऐसे लोग कार्यकर्ताओं को अपनी बपौती समझते हैं। यही कारण है कि तमाम कार्यक्रमों से पार्टी कार्यकर्ताओं ने दूरी बना ली है। गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में करीब चार दशक से पराजय का दंश झेलती आ रही कांग्रेस को यदि इस बार विजय का वरण करना है तो एक नहीं, बल्कि कई मामलों में सुधार करना होगा। इस सुधार के लिए पहला कदम पार्टी आलाकमान को ही उठाना पड़ेगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675