Share This Story !
काशीपुर 17 नवंबर 2021 लावारिस खेत में पड़े मिले बच्चे की सूचना मिलते ही जिला बाल कल्याण समिति उधम सिंह नगर के सदस्य आज एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उन्होंने बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए बच्चे का नामकरण किया बता दें कि बीते रोज ग्राम गुलाबो ढकिया में खेत मे एक नवजात बच्चा कपड़े में लिपटा हुआ मिला था जिसे प्रशासन ने उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था।
लावारिस बच्चे की मिलने की सूचना मिलते ही जिला बाल कल्याण समिति उधम सिंह नगर के सदस्य अमित श्रीवास्तव एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उन्होंने बच्चे के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लेते हुए बच्चे बच्चे का नामकरण किया गया है। जानकारी देते हुए अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इस बच्चे को 3 दिन तक राजकीय चिकित्सालय में ही रखा जाएगा। उसके बाद बच्चे के स्वस्थ होने के बाद बच्चे को जिला बाल कल्याण अल्मोड़ा या फिर शिशु ग्रह देहरादून बाल कल्याण में भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चे का नाम उनके द्वारा रख दिया गया है। बच्चा आज से प्रियांश नाम से पहचाना जाएगा जिसकी फॉर्मेलिटी उनके द्वारा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह तक बच्चे के जैविक माता-पिता की पुलिस के द्वारा तलाश की जाएगी उसके उपरांत बच्चे से संबंधित अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675