Share This Story !
काशीपुर 19 नवंबर 2021 यूं तो समाज सेवा के लिए आए दिन लोगों को सम्मानित किया जाता है परंतु ऐसे समाज सेवा जिसके लिए डीआईजी कुमाऊं के द्वारा सम्मानित किया जाए यह अपने आप में एक अलग ही गौरव मय बात है। आज हम आपको ऐसे ही एक युवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे करोना वायरस काल में उत्कृष्ट समाज सेवा करने पर डीआईजी कुमाऊं के द्वारा सम्मान पत्र सौंपकर सम्मानित किया है।
बता दें कि ग्राम इस्लाम नगर बसई निवासी रोहित चौधरी को करोना वायरस काल में उत्कृष्ट समाज सेवा करने के मामले में डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे के द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया है। बता दें कि रोहित चौधरी द्वारा पिछले कुछ वर्षों से नशे को लेकर व भिक्षा से शिक्षा को लेकर तेज़ी से अभियान चलाए जा रहे है पूर्व में 2019 व 2020 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको द्वारा दो बार सम्मानित किया जा चुका हैं। रोहित चौधरी व उनकी पूरी टीम समाज मे तेज़ी से फैल रहे नशे को कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। साथ ही भीख मानने वाले बच्चो को ढूंढ कर स्कूल तक ले जाने का कार्य कर रहे है। रोहित चौधरी के द्वारा किये कार्यो की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है। श्री चौधरी ने क्षेत्र के समाज सेवियो से भी अनुरोध किया हैं। की सब प्रशासन का सहयोग करे जिससे कि हमारा उत्तराखण्ड नशा मुक्त हो।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675