Share This Story !
काशीपुर 19 नवंबर 2021 उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विशेष आमंत्रित सदस्य एवं काशीपुर नगर निगम कांग्रेस महापौर पूर्व प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने कहा कि आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले तीन कृषि कानून पर आज देश के अन्नदाता किसान भाईयों व जनता के आगे घुटने टेकते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के मौके पर देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम किसानों को समझा नहीं सके। यह किसी पर आरोप लगाने का समय नहीं है। मैं सबसे कहना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए। हम कृषि कानूनों को रद्द कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के आज के बयान पर पूर्व मेयर कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान भाई कृषि कानून के विरोध में विगत लगभग 1 साल से ऊपर विभिन्न बॉर्डर एवं सड़कों पर कृषि कानून का विरोध जता रहा था। जिसमें लगभग 600 से ज्यादा किसान भाईयों ने अपनी कृषि कानून मांग के लिए शहीद हो गए थे परंतु केंद्र की हिटलरशाही केंद्र की मोदी सरकार के कारण। आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कृषि कानून वापिस लेने के निर्णय से जहां उन अमर शहीद किसान भाइयों की आत्मा को शांति मिलेगी तो वही किसान भाइयों के शहीद परिवारों को भी सुकून मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह जीत देश के अन्नदाताओं की सबसे बड़ी जीत है क्योंकि काले कृषि कानून के खिलाफ किसानों के साथ साथ आम नागरिक भी केंद्र सरकार के गलत निर्णय के खिलाफ सड़कों पर अपना मोर्चा खोले हुए थे। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता के विकास में मात्र अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का ही काम किया है देश हित के लिए आज भी केंद्र की भाजपा सरकार फेल है। और ना जाने कितने भाजपा सरकार के गलत फैसलों के कारण देश की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार व बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। जिसका जवाब जनता मिशन 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार के नुमाइंदों को देने के लिए तैयार है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675