Share This Story !
काशीपुर। 19 नवंबर 2021 जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक दल अपनी जमीन तैयार करने में जुटे हुए हैं चुनावी शंखनाद करते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा आज ग्राम इस्लामनगर बसई में चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार एवं कांग्रेस पार्टी पर जमकर आरोप लगाए बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ग्राम इस्लामनगर बसई पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान फूलों की बारिश करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले गए।
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के राज में लोग परेशान और बेहाल है। उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है डीजल पेट्रोल तथा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम हद से ज्यादा बड़े हुए हैं इसके अलावा खाद्य पदार्थ दलो तथा सरसों के तेल के दाम भी बेतहाशा बड़े हुए हैं।भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल साबित हो रही है उन्होंने क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा पर भी तंग करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से एक ही विधायक होने के कारण क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के हालात उत्तर प्रदेश से भी बदतर हैं। नगर में जलभराव की समस्या सबसे प्रबल है। उसको आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने ठीक नहीं कराया है जिससे आम जनजीवन बरसात के कारण परेशान और बेहाल रहता है।
उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें जिता कर विधायक बनाया तो वह मूलभूत समस्याओं का समय रहते निस्तारण करेंगे जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी। तो वहीं समाजवादी पार्टी के रवि छाबड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस समय मुख्यमंत्री आए दिन नई नई घोषणाएं कर रहे हैं योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पूछना चाहते हैं मुख्यमंत्री से कि जिन कार्यों के वह सन्यास कर रहे हैं क्या अब वह कार्य करने का समय उनके पास बाकी बचा है। क्या उन योजनाओं को वह अब धरातल पर उतार सकते हैं उन्होंने कहा कि यह मात्र जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा मगर उत्तराखंड की जनता भाजपा की नीतियों को बहुत अच्छे से पहचान चुकी है अब जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर जनता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाया तो वह जनता से वादा करते हैं कि समाजवादी पार्टी जन समस्याओं को दूर करने का कार्य करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नईम अहमद बाबू अली हाजी शाहिद अली अली हसन नवाब अली मोहम्मद यूनुस कासिम अली अली रजा नबी रजा जाकिर हुसैन दिलशाद हुसैन आजाद प्रधान गुलशेर मोहसिन रजा डॉक्टर इरफान अब्दुल करीम समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675