Share This Story !

काशीपुर 22 नवंबर 2021 सरकार भले ही विकास करने का दावा कर रही हो परंतु जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है चंद महीने ही विधानसभा चुनाव 2022 के बाकी बचे हैं और ऐसे समय में क्षेत्र में हो रहे सड़कों के निर्माण में जिस प्रकार से ठेकेदार प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत कर धांधली बाजी कर रहे हैं उससे साफ प्रतीत हो रहा है की धरातल पर विकास सड़कों का हो रहा है या ठेकेदारों का या अधिकारियों का यह समझ से परे हो रहा है। सड़क निर्माण में लगाई जा रही सामग्री कोलतार से बनी है या उसे काले रंग से रंग दिया गया है। कुछ कहा नहीं जा सकता परंतु जिस प्रकार की सामग्री मार्ग बनाने में लगाई जा रही है उससे मार्ग कितने दिन चलेगा कुछ कहना मुश्किल है। मामला ग्राम इस्लामनगर बसई का है। जहां पर हरिया वाला चौक से लेकर ग्राम मंझरा तक मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग से आमंत्रित हुए टेंडर के द्वारा ठेकेदार के अंतर्गत कराया जा रहा है जहां पर ग्रामीणों ने

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा कर हंगामा काट दिया जिस पर लेबर ने ठेकेदार को सूचना देकर मौके पर बुलाया सूचना पर लोक निर्माण विभाग के जेई तथा ठेकेदार मौके पर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने बन रही सड़क में मानकों के विपरीत कार्य करने को लेकर कार्य बंद करने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया बता दें कि ग्राम इस्लामनगर बसई में हरिया वाला चौक से मझरा तक मुख्य मार्ग का डाबरी करण का कार्य चल रहा था कार्य ठेकेदार कमलेंद्र चौधरी के द्वारा कराया जा रहा है बताया जाता है।

कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए चल रहे कार्य को मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया काम को बंद करने की बात जब कर्मचारियों ने ठेकेदार को दी तो ठेकेदार भी मौके पर पहुंच गया यही नहीं लोक निर्माण विभाग के जई चेतन भट्ट भी मौके पर पहुंच गए। जहां पर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है। कोलतार की जगह बजरियो में काले रंग का प्रयोग कर बजरिया को रोड पर ऐसे ही बिछाया जा रहा है। उन्होंने बन रही सड़क में हाथ डालकर जब दूर तक लकीर खेची तो सड़क मैं लगा माल दूर तक ऐसे ही उखड़ता चला गया। यह देखकर कि कॉलतार से बनाई जा रही काली सड़क जरा से इशारे से ही आसानी के साथ उखड़ रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उपरोक्त सड़क में कोलतार की जगह काला तेल मिलाकर बजरिया यूं ही लगाई जा रही हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत जब ठेकेदार तथा लोक निर्माण विभाग के जेई से की तो वह भी कहने लगे कि यह कोई हाईवे रोड नहीं है। जो अच्छा माल लगाया जाएगा ग्रामीणों ने कहा कि इस पर ठेकेदार के द्वारा यह भी कहा जा रहा है की रोड पर ट्रैक्टर ट्राली ना चलाएं अन्यथा रोड उखड़ जाएगी जिस पर ग्रामीणों एवं ठेकेदार तथा लोक निर्माण विभाग के जेई के बीच करीब 2 घंटे तक हेल हुज्जत होती रही। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क करीब 20 वर्ष के बाद में बन रही है और उसमें भी घटिया सामग्री ठेकेदार के द्वारा लगाई जा रही है। ठेकेदार अगर घटिया सामग्री लगाएगा तो मार्ग पर निर्माण कार्य नहीं करने दिया जाएगा ग्रामीणों ने कहा कि ड्रेसिंग की गई सड़क भी हल्के से इशारे से ही उखड़ रही है। तो वही ठेकेदार से जब मामले की जानकारी लेना चाहिए तो ठेकेदार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया तो वही लोक निर्माण विभाग के जेई ने भी मामले में चुप्पी साध ली। इस मौके पर हरीश कुमार जसवंत पाल छत्रपाल कुलविंदर सिंह मोहर सिंह घनश्याम सिंह मनोज पाल सतीश पाल हरपाल सिंह सूरज सिंह राम कुमार रमेश कुमार गौरव पाल हेतराम समेत तमाम ग्रामीण मौजूद थे

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *