Share This Story !
काशीपुर। 27 नवंबर 2021 रामलीला मैदान में बाॉडी बिल्डर स्वर्गीय श्री पूरन सिंह मेहरा जी की स्मृति में उत्तराखंड बाॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी समाजसेवी एवं देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री श्री आशीष अरोरा (बोबी) जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया प्रतियोगिता मिस्टर उत्तराखंड मैन फिजिक़ मिस्टर ऊधम सिंह नगर तथा मिस्टर उत्तराखंड बाॅडी बिल्डिंग के लिए प्रतिस्पर्धा रही।
जिसमें मिस्टर उत्तराखंड फिजिक़ में टोप टेन हुआ प्रथम पुरस्कार देहरादून के आकाश बंधु द्वितीय रामनगर के जीवन रावत त्रितीय देहरादून के मनीष राठौड़ को मिला चौथा स्थान काशीपुर के अंकुश शर्मा पांचवा देहरादून के सराक्ष बाखोंडी छठा काशीपुर के रितिक चौधरी सातवां प्रथम दीप सिंह आठवां प्रयागराज सिंह नवां रामनगर के सूजल अधिकारी तथा दसवां पुरस्कार काशीपुर के ही मुहम्मद आसिम को मिला मिस्टर ऊधम सिंह नगर में साठ किलो भार वर्ग में प्रथम काशीपुर के अनुज चंद्रा दूसरा रूद्रपुर के अमित कुमार तीसरा काशीपुर के उवेस को मिला।
सत्तर किलो वर्ग भार में पहला स्थान काशीपुर के अंकुश शर्मा दूसरा काशीपुर के मुहम्मद सलमान तीसरा काशीपुर के सूरज प्रकाश को मिला अस्सी किलो वर्ग भार में काशीपुर से पहला हरमन सिंह दूसरा अर्जुन चावला तीसरा शमीम अहमद को मिला तथा मिस्टर उत्तराखंड का खिताब हल्द्वानी के दीपक सिंह बोहरा ने जीता एवं मसल्स मैन काशीपुर के हरमन सिंह बने । मुख्य अतिथि श्री आशीष अरोरा बोबी जी ने अपने सम्बोधन में स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत का नारा दिया तथा युवाओं से अपील करते हुए कहा * नशा छोड़ो खेलों से नाता जोड़ो * खिलाड़ियों को चुनें जाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के जजों ने जजिंग की जिनमें लेखराज गुरुंग जी राहुल बिष्ट जी राजीव कुमार जी विरेन्द्र नेगी जी मुहम्मद शाहिद जी रहे कार्यक्रम काशीपुर बाॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसके पदाधिकारी पूर्व में पांच बार कुमाऊं चैम्पियन रहे। मुहम्मद शाहिद हुसैन , हाजी मुहम्मद आसिफ, योगेश चंद्रा, शरीफ़ अहमद, नईम सिद्दीकी , शाह आलम, अनीस अहमद आदि ने प्रदेश स्तर के इस कार्यक्रम को अपनी मेहनत से सफल बनाया।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675