Share This Story !
See Which leader contributed for the education of girls in Kashipur?
काशीपुर 1 दिसंबर 2021 चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर नव प्रवेशित छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बी कॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं का अभिविन्यास कार्यक्रम रखा गया जिसमें कार्यक्रम संचालक डॉ शोभित त्रिपाठी ने छात्राओं को पावर पॉइंट के माध्यम से बीकॉम विभाग की विस्तृत जानकारी दी। बतादे कि बी ए प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें कार्यक्रम संचालिका डॉ वंदना सिंह ने नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की स्थापना एवं संस्थापक श्रद्धदेय स्वर्गीय श्री सत्येंद्र चंद्र गुड़िया द्वारा बालिका शिक्षा के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान से अवगत कराया
महाविद्यालय में संचालित विभिन्न विषयों की प्राध्यापिकाओ ने अपना-अपना परिचय देते हुए अपने विषय की विस्तृत जानकारी दी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के नियमों संचालित गतिविधियों एनएसएस कृष्णा सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रसंघ महाविद्यालय के नियमों संचालित गतिविधियों एन.एस. एस. कृरणा सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रसंघ चुनाव की जानकारी देते हुए छात्राओं को नियमित रूप से महाविद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ. मंजू सिंह, डॉ रमा अरोरा, डॉ.अंजली गोस्वामी, डॉ. रंजना ,डॉ ज्योति गोयल ,डॉ पुष्पा धामा, शीतल अरोरा, मीनाक्षी पंत, दीक्षा मेहरा,डॉ शोभित त्रिपाठी, कुमारी श्रद्धा शर्मा, श्रीमती कृति टंडन आदि उपस्थित थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675