Share This Story !
नैनीताल कोटाबाग 3 दिसंबर 2021 राज्य सरकार भले ही विकास कार्य करने के दावे कर रही हो परंतु सरकार के आदेशों को प्रशासनिक अधिकारी किस तरह से पलीता लगा रहे हैं। उसका अनुमान क्षेत्र में बंद पड़े नलकूप से लगाया जा सकता है। की जनता को विकास कार्य करने के नाम पर किस तरह से गुमराह किया जा रहा है इसे सरकार की अनदेखी कहेंगे या प्रशासन की लापरवाही जहां नब्बे लाख रूपए की लागत से लगे नलकूप को बंद कर दिया गया है। और ग्रामीण पीने के लिए बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने नलकूप को सुचारू रूप से चालू करने के लिए जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगाई है।
परंतु बंद पड़े नलकूप को नलकूप सिंचाई खंड रामनगर द्वारा सुचारु रुप से चालू नहीं कराया जा रहा। बता दें कि मामला नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग के ग्राम ओखलढुंगा का है।ग्राम सभा ओखलढूंगा पहले बेतालघाट ब्लॉक मे थी।
वर्तमान में यह ग्राम सभा कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत आती है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गिरीश सत्यवली ने बताया कि रामनगर नलकूप विभाग द्वारा राज्य सरकार की जल पंपिंग योजना के अंतर्गत नलकूप लगाया गया था नलकूप को जब सुचारू रूप से चालू किया गया तो नलकूप से 500 से 600 लीटर पानी प्रति 1 मिनट में निकलता पाया गया। परंतु रामनगर नलकूप विभाग द्वारा नलकूप को बंद करा दिया।
ग्रामीणों ने नलकूप को सुचारु रुप से चालू कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से अपील की है। ग्रामीणों ने कहा है कि बंद पड़े नलकूप को सुचारु रुप से चालू किया जाए ग्रामीणों ने गुहार लगाते हुए कहा कि कम पानी होने पर टैंक बनाकर योजना को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ग्राम कुनखेत में 550 लीटर पानी 1 मिनट में देता है इसके अलावा ग्राम कंडा करौली बेरीनाग में 450 लीटर पानी एवं ग्राम सियासी में 400 लीटर पानी पर मिनट की दर से नलकूप दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी ग्राम सभा ओखलढुंगा में लगाया गया नलकूप से 550 लीटर से 600 लीटर तक 1 मिनट में नलकूप पानी दे रहा है। इसके बावजूद भी अधिकारियों ने नलकूप को बंद कर दिया है जिसे अति शीघ्र ही सुचारु रुप से चालू कराया जाए।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675