Share This Story !

काशीपुर । 5 दिसंबर 2021 आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने ज्वलंत जन समस्याओं से जूझ रही काशीपुर क्षेत्र की जनता के दर्द को दूर करने हेतु दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर आज काशीपुर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की और काशीपुर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु उन्हें एक ज्ञापन सोंपा। श्री बाली ने अपेक्षा की है कि प्रदेश के मुखिया काशीपुर क्षेत्र की जनता के दर्द को गंभीरता से लेगें और बताई गई जनसमस्याओं का अवश्य तत्काल समाधान करेंगे ताकि दशको से विकास के क्षेत्र में पिछड़ चुके काशीपुर क्षेत्र की जनता राहत महसूस कर सके ।

आप नेता दीपक बाली द्वारा दिए गए ज्ञापन में काशीपुर को तत्काल जिला घोषित करने , एम्स की शाखा काशीपुर में खोलें जाने, काशीपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का नवनिर्माण करने के साथ-साथ रात में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइटें लगाने ,द्रोणा सागर एवं गिरीताल का सौंदर्य करण, सीतापुर आई हॉस्पिटल रोड तथा दुर्गा कालोनी क्षेत्र में नहर को पाटकर बनाई गई सड़क जो मिनी बाईपास के रूप में उपयोग में आ रही है का तत्काल निर्माण कराए जाने, एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों की नियुक्ति एवं रोगियों की सभी जाँचे निशुल्क कराए जाने, काशीपुर शहर की जल भराव की समस्या का समाधान करने, टांडा तिराहे पर गरीब फल वालों को न हटाए जाने, सीतापुर आई हॉस्पिटल का जीर्णोद्धार तथा दो-दो लाँकडाउन की मार झेल चुकी काशीपुर क्षेत्र की जनता व व्यापारियों पर नगर निगम द्वारा थोपी गई 20 प्रतिशत की पेनल्टी तत्काल समाप्त करने आदि की मांग की गई है। श्री बाली ने बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी शिष्टाचार भेंट काफी रचनात्मक रही और मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री काशीपुर क्षेत्र की जनता के दर्द को गंभीरता से समझते हुए जनता से जुड़ी ज्वलंत जन समस्याओं का अवश्य निस्तारण करेंगे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *