Share This Story !
उत्तराखंड सरकार के आदेश अनुसार 200 ही लोगों ने लिया शोभायात्रा में भाग
काशीपुर धूमधाम से निकाली मां मनसा देवी की शोभा यात्रा सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लिया शोभायात्रा में भाग बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा कोविड 19 की गाइडलाइन्स के बीच काशीपुर में धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत मां मंसा देवी का डोला आज दोपहर पुलिस व प्रशासनिक दिशा निर्देशों के अनुरूप शहर में निकाला गया। श्रृद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन करने के साथ ही पुष्प वर्षा कर डोले का स्वागत किया। बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड की ऐतिहासिक शोभायात्रा में शुमार मां मंसा देवी की शोभायात्रा कई दशक से भव्य रूप से निकलती आ रही है लेकिन इस बार देश मे कोरोना संकट के चलते इस बार यह भव्य रूप में नहीं निकल पायी।
कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए मां मनसा देवी का डोला आज दोपहर मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मंसा देवी मंदिर प्रांगण से धूमधाम से निकाला गया। नियमानुसार 200 व्यक्ति ही डोले के साथ सेवाभाव से चल रहे थे। डोले के साथ किसी भी प्रकार की झांकी, डीजे, बैंड, ढोल-नगाड़े आदि नहीं थे। वर्षों की परंपरा कायम रखते हुए मां मंसा देवी का डोला मां चामुंडा मंदिर पहुंचा और वहां पूजा-आराधना के पश्चात पुन: मंसा देवी मंदिर लौटा। इस दौरान मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा। इस दौरान शोभा यात्रा आयोजक विकास शर्मा खुट्टू ने बताया कि मां मनसा देवी की शोभायात्रा वर्षों से भक्ति रूप से निकाली जाती है परंतु कोरोना वायरस के चलते इस बार प्रशासन के नियम अनुसार ही निकाली जा रही है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675