Share This Story !
काशीपुर। 6 दिसंबर 2021 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थान पर संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि मौहल्ला काजीबाग स्थित अंबेडकर धर्मशाला में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 65 वा परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चैहान द्वारा की गई तथा संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम एवं सुरेंद्र सागर द्वारा किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस दौरान कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम ने भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के संविधान की रचना में बाबा साहेब का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता अरुण चैहान ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 18 91 को हुआ था। बाबा साहेब अंबेडकर जी ने अपना सारा जीवन मानव समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया उनका एक ही नारा था सर्व धर्म सद्भाव एकजुटता के साथ जीवन बिताएं।कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया कार्यक्रम में मौजूद लोगों में अरुण चैहान ,आशीष अरोरा बॉबी, इंदु मान, अलका पाल, जय सिंह गौतम, मंसूर अली मंसूरी, सुरेंद्र सागर, गीता चैहान, शेखर प्रजापति, राहुल गौतम, चिंटू, आनंद प्रकाश, अर्जुन कुमार, राजू सिंह, केसरी लाल, नवीन कुमार, मनोज प्रकाश, ओम प्रकाश, तेजराम, आदि लोग उपस्थित रहे।
संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एक सच्चे भारतीय थे : संदीप सहगल
काशीपुर 6 दिसंबर 2021 संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि वाल्मीकि भवन में आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब एक सच्चे भारतीय थे, जिन्होंने जन-जन के हृदय में भारत राष्ट्र के प्रति जो गौरवमयी विचारधारा उद्धृत की, वह उनके व्यक्तित्व को प्रदर्शित करती है। आज का दिन परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है, उन्होंने बाबा साहेब के पद्चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर त्रिलोक सिंह अधिकारी, जाहिद हुसैन, मुशर्रफ हुसैन, भारत मार्कण्डेय, संदीप हरियान, मौहम्मद आरिफ, मौहम्मद अरशद, इरशाद सैफी, हिमांशु गौरव, आर.बी.सिंह, अनिकेत एवं जितेन्द्र ंिसह पांगती ;जीतूद्ध आदि मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675