Share This Story !

काशीपुर। 14 दिसंबर 2021 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने के लिए आए दिन जनसभाएं कर रही हैं। तो वही आम आदमी पार्टी भी जनता को रिझाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर प्रदेश की जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने का कार्य कर रही है। आम आदमी पार्टी की बड़ी घोषणाओं से जहां विपक्षी दलों में हलचल है तो वही आम जनता में खुशी की लहर है। आम जनता की आशा जाग उठी है आम जनता को महसूस हो रहा है कि शायद उनके लिए एक बेहतर विकल्प आम आदमी पार्टी ही है जिससे उन्हें बड़ा लाभ मिल सकता है। आम आदमी पार्टी के आज के कार्यक्रम मैं हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को देखकर विपक्षी दलों में हलचल मच गई है। इतनी बड़ी तादाद में भीड़ का जमा होना कहीं परिवर्तन की तरफ इशारा तो नहीं कर रहा।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के दो अलग-अलग कार्यक्रमों में आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर की महिलाओं के लिए प्रत्येक महिला ₹1000 भत्ता दिए जाने तथा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर काशीपुर को जिला बनाए जाने की भी घोषणा की।

बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार करीब 1:00 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाली महिलाओं को प्रत्येक माह ₹1000 दिए जाने की घोषणा की उन्होंने कहा कि घर में 18 वर्ष से ऊपर जितनी भी महिलाएं होंगी सभी को ₹1000 हजार रुपए हर महीने भत्ता दिया जाएगा जिससे कि महिलाओं को अपनी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए किसी दूसरे से रुपए लेने की आवश्यकता ना पड़े महिलाओं को संबोधित करने के बाद वह रामलीला ग्राउंड के लिए रवाना हो गए

तो वही रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा में भाजपा व कांग्रेस पर जमकर बरसे दोनों ही राजनैतिक दलों पर तीखे प्रहार करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि इनके नेताओं ने जनता को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया। उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आहवान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड में विकास का नया मॉडल तैयार किया जायेगा।

इस दौरान उन्होंने महिलाओं के हित में ‘आप’ की चौथी गारंटी की घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। कहा कि महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश के पहाड़ में रह रहीं ग्रामीण महिलाओं पर फोकस करते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।


भाजपा सरकार व कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सरकारें महिलाओं के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम उठाने में विफल साबित हुईं हैं। उत्तराखंड में विकास के नाम पर सरकार की कोई प्लानिंग नहीं है। केजरीवाल अभी तक उत्तराखंड में चार दौरे कर चुके हैं और हर बार वह राज्य की जनता से एक वादा करते हैं। आज पांचवे दौरे पर काशीपुर पहुँचे केजरीवाल ने महिलाओं के हित में घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ घोषणा नहीं करते बल्कि गारंटी के तौर पर कार्ड बनाते हुए कार्यकर्ता इसका रजिस्ट्रेशन भी करते हैं।


वहीं उत्तराखण्ड में पार्टी के सीएम फेस रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की जनता को पिछले 21 सालों में सिर्फ ठगने  का काम किया है। अब आम आदमी पार्टी राज्य की तस्वीर बदलने के लिए काम करने जा रही है। केजरीवाल ने चिंता जताई कि राज्य में आज शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।
आप की सरकार आई तो इन सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया एवं चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली समेत कई आप नेताओं ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान श्री बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली के अतिरिक्त अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी, जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना, अमन बाली, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा गीता रावत, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती उषा खोखर,आदि बड़ी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *