Share This Story !


 काशीपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई अस्पतालों में अचानक छापा मारा जहां पर रामनगर रोड स्थित उजाला हॉस्पिटल तथा लावण्या अस्पताल की अल्ट्रासाउंड लैबों को सीज कर नवीन अनाज मंडी के गेट के निकट राममूर्ति अस्पताल को भी सीज करने की कार्यवाई की गई । बता दें कि पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग को फर्जी तरीके से चल रहे अस्पतालों की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इसी के चलते  एसीएमओ अविनाश खन्ना, पीएनडीटीटी के समन्वय अधिकारी प्रदीप महर, तहसीलदार विपिन चन्द्र पन्त एवं  नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमरजीत सिंह साहनी ने संयुक्त रुप से मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी के गेट के निकट चल रहे राममूर्ति अस्पताल में अचानक छापा मारा । जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पताल में चल रही व्यवस्थाओं को परखा व अस्पताल प्रबंधन से जानकारी जुटाई । लेकिन अस्पताल प्रबंधन संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया । एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि राममूर्ति अस्पताल में भर्ती दो मरीज पाये गये । जिसमें एक मरीज कैंसर से पीड़ित तथा दूसरा काले पीलिया से पीड़ित भर्ती पाया गया । बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के मानक पूरे नहीं मिले । टीम ने अस्पताल में भर्ती दोनों मरीजों को अन्यत्र रेफर करा दिया है । वह़ीं टीम ने रामनगर रोड स्थित उजाला हॉस्पिटल तथा लावण्या हॉस्पिटल में चल रही अल्ट्रासाउंड लैव को सीज करने की कार्यवाई की गई । 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही प्रशंसनीय है परंतु काशीपुर  क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे कई अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्र है जहां पर मरीजों की जिंदगी के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है अल्ट्रासाउंड करने के नाम पर मरीजों से भारी मात्रा में लूट की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग जानते हुए भी अनजान बना हुआ है नगर में चंद ही अल्ट्रासाउंड केंद्र ठीक हैं जिनमें सही से मरीज का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है परंतु अधिकतर अल्ट्रासाउंड केंद्र ऐसे हैं जहां पर मरीज का 5 मिनट में ही अल्ट्रासाउंड कर दिया जाता है और  मरीज से ₹900 अल्ट्रासाउंड के नाम पर ले लिए जाते हैं  जब के एक मरीज का अल्ट्रासाउंड सही से करने पर लगभग 30 मिनट का समय लगता है जिससे के ठीक से मरीज का परीक्षण होने पर पता लग सकता है की मरीज को क्या बीमारी थी इसी प्रकार अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों की लंबी कतार सुबह से ही लगी रहती है यदि अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर हुए मरीजों के अल्ट्रासाउंड ओं का ब्यौरा देखा जाए तो पता चलेगा कि एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर  1 दिन में सैकड़ों से भी अधिक अल्ट्रासाउंड कर दिए जाते हैंतो वही नगर में अनेकों लेव सेंटर हैं नगर में चल रही हैं जोकि मरीजों के ब्लड जांच रिपोर्ट की जा रही हैं और मरीजों के जीवन के साथ जांच के नाम पर बड़ा खिलवाड़ चल रहा है परंतु इस और स्वास्थ्य विभाग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *