Share This Story !
जसपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जसपुर विधानसभा से किस व्यक्ति को विधायक प्रत्याशी घोषित किया जाए उसको लेकर भाजपा संगठन के द्वारा जसपुर में जनता की रायशुमारी की गई। इस दौरान करीब 8 लोगों ने जसपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है।
बता दें कि बुधवार को भाजपा के पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र शर्मा एवं पर्यवेक्षक कल्पना सैनी ने जसपुर पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान एकत्रित हुए क्षेत्र के लोगों से मतदान के जरिए जनता की रायशुमारी की गई। जिससे कि पता लग सके कि जनता किस व्यक्ति को विधायक के रुप में जसपुर से देखना चाहती है।
इस दौरान करीब 8 व्यक्तियों ने जसपुर विधानसभा सीट से दावेदारी पेश की है। जिनमें पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी, विनय रुहेला, वर्तमान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर, मनोज पाल सिंह, खड़क सिंह, कोमल चौहान, तथा बाजपुर विधानसभा के बीडी पांडे ने भी जसपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है।
इस मौके पर पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि जिला उधम सिंह नगर में उनके द्वारा विधानसभा ओ मैं जाकर जनता की रायशुमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज जसपुर विधानसभा में भी मतदान के जरिए जनता से रायशुमारी की गई है। जिसमें करीब 102 लोगों ने अपनी राय एक पेटी में बंद कर दी गई है जो कि आलाकमान के सामने पेश की जाएगी तदुपरांत जसपुर विधानसभा के प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोपरि है संगठन जिस व्यक्ति को भी प्रत्याशी के रुप में देखना चाहता है उसी को प्रत्याशी बनाया जाएगा।
तो वही ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने अपनी दावेदारी को प्रबल दावेदारी बताते हुए कहा कि वह युवा है और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम लिखे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा के और कार्यकर्ताओं को अपना संगठन बनाना पड़ेगा और उन्हें संगठन बनाने की आवश्यकता नहीं क्योंकि उनका संगठन क्षेत्र में मजबूत है और मजबूती के साथ कार्य कर रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी युवा हैं इसलिए उनकी दावेदारी सबसे प्रबल दावेदारी है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें ही इस बार जसपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम में इस दौरान बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675