Share This Story !
जसपुर।18 जनवरी 2022 जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होती दिखाई दे रही है। आए दिन चल रहे कार्यक्रमों एवं घर-घर जाकर जनसंपर्क से बड़ी तादाद में लोग आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। जिससे प्रतीत होता है। कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अन्य दलों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करेगी जबकि अभी कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं हुए हैं। उससे पहले ही आम आदमी पार्टी चुनावी रण में अपनी जमीन पूरी तरह तैयार कर चुकी है।
आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत हासिल करने को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी घर घर जाकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में एवं झाड़ू का बटन दबाकर विजई दिलाने की अपील करते नजर आ रहे है। इस दौरान क्षेत्र में बड़ी तादाद में युवाओं एवं महिलाओं ने उन्हें दुआओं से नवाज़ ते हुए कहा कि इस बार सिर्फ और सिर्फ झाड़ू ही झाड़ू चलेगी। इस दौरान डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि जसपुर विधानसभा सीट से पिछले चार बार से कॉन्ग्रेस पार्टी का ही विधायक विराजमान है।
परंतु कांग्रेस का विधायक रहते हुए भी ना तो कांग्रेस शासनकाल में ही जसपुर क्षेत्र का विकास हुआ और भाजपा सरकार ने भी जसपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास नही दिया दोनों ही राजनीतिक दलों ने जसपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की अनदेखी की है। जिससे जसपुर का विकास पिछड़ गया है। चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण कहीं भी जन सुविधाएं नजर ही नहीं आ रही। सड़कों का बुरा हाल है नालिया बंद पड़ी है। स्ट्रीट लाइट नहीं। सफाई के कोई इंतजाम नहीं। अस्पतालों और सरकारी स्कूलो का बूरा हाल हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने अगर उन्हें अपनी सेवा का मौका दिया तो में जसपुर को उसकी राष्ट्रीय पहचान दिलाने में कोई कमी नहीं छोडूगाँ।उन्होंने कहा कि अब जनता को झूठे वादे करने वाली भाजपा व कांग्रेस से सावधान हो जाना चाहिए और समझ जाना चाहिए कि विकास केवल अरविंद केजरीवाल करना जानते हैं। उन्होंने जिस तरह दिल्ली को सजाया संवारा है। उत्तराखंड को भी इसी तरह सजाएंगे। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए घर घर जाकर जनसंपर्क कर जनता से झाड़ू के सामने वाला बटन दबाने का आग्रह करते हुए आम आदमी पार्टी को विजई दिलाने की अपील की। प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि अगर उनकी किसी पार्टी से फाइट है तो वह भाजपा है। बाकी अन्य किसी भी पार्टी से उनका कोई मुकाबला नहीं है। और वह भाजपा को बड़े अंतराल से पराजित कर जीत हासिल करेंगे। इस मौके पर जनसंपर्क में ग्राम प्रधान तस्लीम अहमद, ग्राम प्रधान इरशाद अहमद, शादाब कमाल, साबिर हुसैन, के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675