Share This Story !

काशीपुर 22 जनवरी 2022 लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने करीब 53 विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।

जिसमें पुरोला से मालचंद, यमुनोत्री से दीपक बिजल्वाण, गंगोत्री से विजय पाल सिंह सजवान, बद्रीनाथ से राजेंद्र सिंह भंडारी, थराली से डॉक्टर जीतराम, करणप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी, केदारनाथ से मनोज रावत, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, घनसाली से दानी लाल शाह, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी ,प्रताप नगर से विक्रम सिंह नेगी, धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट ,चकराता से प्रीतम सिंह, विकास नगर से नवप्रभात, सहसपुर से अरविंद्र शर्मा, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल ,रायपुर से हीरा सिंह बिष्ट, राजपुर रोड से राजकुमार, मुंसियारी से श्रीमती गोदावरी थापली, हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी ,रानीपुर से राजवीर सिंह चौहान, भगवानपुर से श्रीमती ममता राकेश, पिरान कलियर से मोहम्मद फुरकान अहमद, मंगलौर से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, यमकेश्वर से शैलेंद्र सिंह रावत, पौड़ी से नवल किशोर, श्रीनगर से गणेश गोदियाल, कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी ,धारचूला से हरीश सिंह धामी ,डीडी घाट से प्रदीप सिंह पाल, पिथौरागढ़ से मयूख महर, गंगोलीहाट से खजान चंद गुड्डू, कपकोट से ललित मोहन सिंह फरस्वान, बागेश्वर से रंजीत दास, द्वाराहाट से मदन सिंह बिष्ट, रानीखेत से करण मेहरा, सोमेश्वर से राजेंद्र सिंह बरकोटी, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल, लोहाघाट से खुशाल सिंह अधिकारी,चंपावत से हमेश खर्कवाल, भीमताल से धन सिंह भंडारी, नैनीताल से संजीव आर्य, हल्द्वानी से सुमित हृदेश, जसपुर से आदेश सिंह चौहान, काशीपुर से कुंवर नरेंद्र चंद्र सिंह, बाजपुर से यशपाल आर्य, गदरपुर से प्रेमानंद महाजन, रुद्रपुर से श्रीमती मीना शर्मा, किच्छा से तिलक राज बहेड़, सितारगंज से नव तेजपाल सिंह, नानकमत्ता से गोपाल सिंह राणा ,खटीमा से भुवन कापड़ी, आदि 53 विधानसभाओं पर प्रत्याशी घोषित हो गए हैं कॉन्ग्रेस पार्टी अभी 17 विधान सभाओं पर प्रत्याशी घोषित करने के लिए मंथन कर रही है अगली लिस्ट भी देर शाम तक जारी हो सकती है

कांग्रेस पार्टी ने काशीपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है इसके साथ कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है बता दें कि जिस नाम के बारे में काशीपुर में कोई सोच भी नहीं रहा था कांग्रेस में वह नाम अचानक से टिकट की दौड़ में सबसे आगे हो गया। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के सुपुत्र नरेन्द्र चंद्र सिंह को आलाकमान ने 4 दिन पूर्व दिल्ली में बुलाया था जहां उन्हें काशीपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया। जिस पर उन्होंने प्रत्याशी बनने के लिए हामी भर दी थीं। ऐसे में जहां इस बार टिकट की दौड़ में संदीप सहगल, मुक्ता सिंह और मनोज जोशी, का नाम सुनने में आ रहा था वहीं काशीपुर विधानसभा से पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा के सुपुत्र कुवर नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा पर विश्वास जताते हुए पार्टी हाई कमान ने दांव खेला है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि इस नाम पर पार्टी में कोई भी विरोध नहीं करेगा और सभी कांग्रेसी एकजुट होकर उन्हें चुनाव लड़ आएंगे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *