Share This Story !

अवैध तमंचे बनाने वाली फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में अवैध तमंचा तथा तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को ₹15000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है

डिलारी। 28अक्टूबर 2020 पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम नाखूनका मैं चल रही अवैध अर्शलो की फैक्टरी पर छापेमारी कर 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि फैक्ट्री से बड़ी संख्या में  अवैध अर्शले बरामद किए हैं इस दौरान तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए पुलिस ने आरोपियों खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है तथा फरार आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है छापामारी करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने15 हजार रुपए  के पुरस्कार की घोषणा की है बता दें कि घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर खास ने डिलारी थाना प्रभारी सतराज सिंह को सूचना दी कि ग्राम नाखूनका में एक स्कूल के अंदर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही है

मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए थाना प्रभारी सतराज सिंह उपनिरीक्षक उम्मेद सिंह पोसवाल उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार कांस्टेबल मोहित नागर कांस्टेबल शान मोहम्मद कांस्टेबल  हरिश्चंद्र पुलिस टीम के साथ नाखूनका में स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में छापेमारी की इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से मुकेश कुमार शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा, प्रशांत आर्य पुत्र हरिश्चंद्र आर्य ,जयपाल सिंह पुत्र राम शरण कश्यप ,तथा राजा राम पुत्र सोहन सिंह, निवासी गण नाखूनका थाना डिलारी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके साथी धर्मानंद भटनागर निवासी पीपलसाना भोजपुर विक्की सैफी पुत्र अब्दुल बारीक निवासी ग्राम फरीदपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद तथा सोनू पेंटर निवासी मुरादाबाद मौके से फरार हो गए

इस दौरान पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो अवैध 315 बोर के तमंचे दो तमंचे 12 बोर 315 बोर के 19 तमंचे अद्व बने 315 बोर, 28 नाले 12 बोर के तमंचे की दो नालें 12 बोर की चार कारतूस जिंदा 12 बोर एक खोखा 12 बोर ,एक बर्मा मशीन, दो नाले 12 बोर एक डाई बर्मा की ,एक रेमन पीतल, 25 ट्रेलर  स्प्रिंग , 88 ट्रिगर, एक पलास, 1 कटर ,एक हथौड़ी ,आदि सामान अवैध फैक्ट्री से बरामद हुआ है पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है फरार तीनों आरोपियों के लिए पुलिस तलाश में जुटी है

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *