Share This Story !
काशीपुर। 20 वर्षों से एक ही विधायक ने क्षेत्र में विकास ना करके जनता को ठगने का कार्य किया है भाजपा विधायक जवाब दें कि वह किन मुद्दों को लेकर पांचवी बार अपने पुत्र के लिए जनता से वोट मांग रहे 20 वर्षों में विधायक महोदय ने तो कुछ किया नहीं अब अपने पुत्र को चुनाव मैदान में जनता से झूठे वादे कर,के फिर जिताने का प्रयास कर रहे हैं परंतु जनता इस बार उनके बहकावे में आने वाली नहीं है यह बात बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गगन कांबोज काशी क्रांति से कहीं। बता दें कि बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने युवा समर्थकों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क करते हुए बजुर्गाें व माता बहनों से जनता से विजय का आर्शीवाद मांगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और समर्पण के भाव लिये वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार तेज करते हुए बहुजन समाज की नीतियों को घर-घर पहुंचाया।
जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज ने कहा कि वह सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत जरूरतों को लेकर मैदान में उतरे हैं। कहा कि जनता के आशीर्वाद से यदि वह विधायक बनते हैं तो सभी वर्ग के लोगों का विकास किया जायेगा तथा बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाया जायेगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक पर 20 वर्षों में विकास कार्य न करने के आरोप लगाते हुए कहा कि 20 वर्षों में विधायक महोदय जनता को जवाब ने की उन्होंने काशीपुर के लिए क्या किया उन्होंने कहा कि नगर में जलभराव की समस्या एवं क्षेत्र के में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बद से बदतर हालात में पड़ी हुई हैं। इस दौरान बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने टाण्डा उज्जैन, गिन्नीखेड़ा, बघेलेवाला आदि क्षेत्रों में धुआंधार जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान युवपाओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गगन काम्बोज ने कहा कि काशीपुर पिछले बीस साल से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और भाजपा व कांग्रेस विकास का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता बखूबी जानती है कि काशीपुर का विकास बसपा ही कर सकती है। इस दौरान पूर्व चैयरमेन शमशुद्दीन, खूब सिंह, सतपाल सिंह बल, राशिद मंसूरी, सोनू सागर, गोपी, सुरजीत, जीत सिंह जीतू, इंदरजीत सागर, डा. इंदर पाल, डा. एमए राहुल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675