Share This Story !
जसपुर। 30 जनवरी 2022 सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में क्षेत्र की जनता से लोक लुभावने वादे कर मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का प्रयत्न में जुटे हैं। तो वही आम आदमी पार्टी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वह डोर टू डोर जाकर एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम क्षेत्र की जनता से विकास के मुद्दों पर वोट दिए जाने का आग्रह कर रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वह विकास के नाम पर वोट दें। तो वहीं दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान की पत्नी श्रीमती मरियम जसपुर में डोर टू डोर एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम जनता से अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षा के मुद्दों स्वास्थ्य चिकित्सा एवं विकास के मुद्दों पर मतदान करने की जनता से अपील करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर महिलाओं एवं युवाओं ने अन्य दलों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
वह जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वह धर्म विशेष की राजनीति के चक्कर में ना पड़े अपने बच्चों का भविष्य देखें। विकास की सोच रखने वाली पार्टी विकास का मॉडल दिल्ली में पेश करने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील कर रही हैं।बता दें कि आज ग्राम राजपुर, जसपुर तालाब के पास मोहल्ले में, तथा ग्राम सरवरखेड़ा में एक नुक्कड़ सभा तथा डोर टू डोर जनसंपर्क के माध्यम लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने क्षेत्र की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि कुछ लोग धर्म विशेष के मुद्दे पर आम आदमी प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी को बदनाम करने का प्रयत्न कर उनके चुनाव को खराब करने का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है आम आदमी पार्टी धर्म विशेष की राजनीति नहीं करती। बल्कि सब धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी है।
उन्होंने कहा उसका सीधा साधा उदाहरण वह खुद हैं जो बुर्का पहनकर आज सक्रिय राजनीति में और आम आदमी पार्टी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों को जोड़ने वाली और एक साथ चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं आता कि राजनीति किसे कहते हैं अगर राजनीति करनी है तो शिक्षा पर करें स्वास्थ्य सेवाओं पर करें विकास के मुद्दों पर करें क्योंकि आम आदमी पार्टी विकास की सोच रखने वाली पार्टी है। और मुद्दों पर जनता के बीच काम के बल पर वोट मांगती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल जी ने जब पहला चुनाव आम आदमी पार्टी द्वारा लड़ा गया था। तब जनता से कहा था कि अगर हम काम करें तब हमें वोट देना अन्यथा अगली बार हमें वोट मत देना जब 5 वर्ष आम आदमी पार्टी के द्वारा कार्यकाल पूरा करके दूसरी बार आम आदमी पार्टी जनता के बीच वोट मांगने गई। तब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने जनता से कहा कि अगर मैंने काम किया है। तो आम आदमी पार्टी को वोट देना अगर मैंने जनता के लिए काम नहीं किया है तो आम आदमी पार्टी को वोट मत देना इस पर जनता ने जवाब दिया था कि आपको मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है आपने हमारे लिए काम किया है। और जनता ने आम आदमी पार्टी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने का मौका दिया। और आज दिल्ली विकास की तरफ अग्रेषित है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने अगर आम आदमी पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया। और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तब जनता से किए गए सभी बादे आम आदमी पार्टी समय सीमा के अंदर पूरे करेगी। उन्होंने कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल की बात पर सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पर विश्वास करके अपना कीमती वोट झाड़ू के सामने वाला बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को देकर विजय बनाएं। हम आपसे वादा करते हैं। कि आपका विकास होगा और प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान फखरुद्दीन, राशिद मौलाना, अलीमुद्दीन हाजी, इसाक मुल्लाजी, हाफिज इब्राहिम, मोहम्मद नूर, मोहम्मद अली, हसन मुल्लाजी, नूर हसन, सलीम अहमद, शाकिर अली, निजाम, मोहम्मद रियाज, नवाब अली, मोहम्मद शादाब ,डॉक्टर सदाव, मोहम्मद यासिर ,मोहम्मद आजम ,मोहम्मद नौशाद, इसरार हुसैन, साहिल मलिक, इसके अलावा तमाम महिलाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675