Share This Story !

काशीपुर। 2 फरवरी 2022 सभी राजनीतिक दल आमजन को अपनी तरफ आकर्षित कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं तो वही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भी क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के निशान के सामने वाला बटन दबाकर विजई कराए जाने की जनता से अपील कर रही है। तो वही प्रेस को जारी अपने बयानों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरदार बलजिंदर सिंह ने भाजपा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया उन्होंने कहा कि सड़कें टूटी पड़ी हैं। सरकारी स्कूलों की हालात बद से बदतर हैं सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर बन गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर क्षेत्र में हर जगह विकास ना होना क्षेत्रीय विधायक की नाकामियों को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों के बहकावे में आने वाली नहीं है क्योंकि यह चुनाव नजदीक आते ही जनता से लोक लुभावने वादे करते हैं और चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं।

यहां तक की चुनाव जीतने के बाद किसी भी गांव में या शहर में जनता की खैर खबर तक लेने के लिए नहीं जाते हैं उन्होंने कहा कि वह किसान के बेटे हैं। और जमीन से जुड़े हुए हैं और जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर काशीपुर का विधायक बनाया तो वह हर महा गांव-गांव अपनी जन सभाओं के माध्यम लोगों से समस्याएं जानकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं विधायक नहीं आपका भाई रहूंगा। और जिस समय आपको मेरी आवश्यकता होगी मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा मिलूंगा उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपने कांग्रेस को भी देखा है। और भाजपा को भी देखा है सिर्फ एक बार समाजवादी पार्टी का विधायक बना कर देखिए जिस प्रकार से अखिलेश यादव जी ने उत्तर प्रदेश का कायाकल्प किया था। उसी तरह से काशीपुर का भी विकास प्रगति की तरफ होगा।काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर सड़कें, स्वच्छ पेयजल, भरपूर बिजली, बेहतर शिक्षा एवं भयमुक्त वातावरण देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर विजय दिलाएं। इस मौके पर बलजीत सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान चैती चौराहा सुरजीत सिंह, हैप्पी सिंह, मलकीत सिंह संधू ,मंगल सिंह ,मोहम्मद यामीन, आदि मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *