Share This Story !
काशीपुर आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता विक्की सौदा ने प्रेस को जारी अपने बयानों में प्रदेश के मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार ओं में गिरी हुई है उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा झारखंड का प्रभारी रहते हुए एक भाजपा नेता को गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने के एवज में बतौर रिश्वत/दलाली लिए जाने के प्रकरण पर 2 दिन पहले मा. उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच एवं एफआईआर के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं न्यायालय ने मान लिया है कि उपरोक्त स्टिंग वीडियो ठीक है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने कहा कि जीरो टोलेंस कहने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद ही भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पद से हटा देना चाहिए या फिर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी बता दें कि झारखंड प्रकरण को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ हाईकोर्ट ने अभियोग दर्ज कराने तथा सीबीआई जांच के आदेश दिए थे जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था जहां से उन्हें बड़ी राहत मिली है सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेशों पर रोक लगा दी है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675