Share This Story !
काशीपुर। 4 फरवरी 2022 भाजपा विधायक ने 20 वर्षों में क्षेत्र का विकास नहीं किया बल्कि क्षेत्र का विनाश किया है विकास करते तो काशीपुर कस्बा नहीं महानगर कहलाता। यह बात प्रेस को जारी अपने बयानों में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता अर्पित मेहरोत्रा ने कहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर प्रत्येक युवा को रोजगार दिया जाएगा। काशीपुर क्षेत्र में शुगर मिल के पास एजुकेशन हब की स्थापना की जाएगी। घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाते हुए कांग्रेस सरकार आने पर ₹500 प्रति सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा। प्रेस को जारी बयान में अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में जनता जनार्दन को एकजुटता के साथ कांग्रेस की विचारधारा से अब जुड़ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि काशीपुर में लगातार बीस वर्षों से अवरुद्ध विकास को गतिमान करने हेतु कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा को भारी वोटों से विजय बनाएं ताकि काशीपुर में शिक्षा क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित एजुकेशन हब बनाने का मार्ग प्रशस्त हो और क्षेत्र को ऊबड़-खाबड़ सड़कों से निजात दिलाये जाने के साथ ही अन्य विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।
उन्होंने भाजपा विधायक पर क्षेत्र का विकास न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को अब सोचना होगा कि जब भाजपा विधायक 20 वर्ष तक विधायक रहे परंतु उन्होंने क्षेत्र का विकास नहीं किया अब उनका पुत्र चुनाव मैदान में भाजपा से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जब पिता विधायक रहते हुए 20 वर्षों में क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए तो उनके पुत्र क्षेत्र का क्या विकास करेगे। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ही क्षेत्र का विकास कर सकती है और कांग्रेस पार्टी ही विकास की सोच रखने वाली पार्टी है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी युवराज नरेंद्र चंद बाबा को एक बार विधायक बना कर देखें क्षेत्र का चौतरफा विकास होगा उन्होंने कहा कि आगामी 14 फरवरी को कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर विजय बनाएं जिससे कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बन सके।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675