Share This Story !

काशीपुर। 4 February 2022 भाजपा के राज में हर वर्ग हर समाज परेशान और बेहाल रहा है प्रेस को जारी अपने बयानों में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सरदार बलविंदर सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर एवं केंद्र सरकार पर विकास विरोधी आरोप लगाते हुए कहां है कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों के बिना मांगे ही तीन कृषि कानून बना दिए जिन्हें वापस करने को लेकर किसान 1 वर्ष तक दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन करते रहे। परंतु केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की एक ना सुन कर दी किसान आंदोलन के दौरान लगभग 800 किसान शहीद हो गए उनके बच्चे मां बाप बहन भाइयों ने अपने बेटे अपने पिता अपने भाई अपने पुत्र को खो दिया।

जिसका दुख दर्द देशभर का किसान कभी भूल नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से किसानों को केंद्र की भाजपा सरकार ने परेशान किया उसका बदला किसान विधानसभा चुनाव में अपने मत का दान करके लेगा। तो वहीं उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 5 वर्षों में जनता को ठगने का काम किया था। इसके अलावा कुछ नहीं किया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदल बदल कर बनाने के बावजूद भी प्रदेश का विकास करने में भाजपा सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ दाल चीनी आटा चावल एवं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम तथा डीजल पेट्रोल के दाम सब आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन कहा कि आप दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को देख चुकी है। अब जनता को समाजवादी पार्टी भा रही है। उन्होंने जनता से अपील आगामी 14 फरवरी को समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें जिताए उन्होंने कहा कि मैं जनता के वह सब कार्य करूंगा जो आज तक काशीपुर क्षेत्र में किसी ने नहीं किए क्योंकि मैं किसान का बेटा हूं और जमीन से जुड़ा हुआ हूं सभी के दुख दर्द को भलीभांति जानता हूं।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *