Share This Story !

काशीपुर। 7 फरवरी 2022 चुनाव की तिथि नजदीक आता देख सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत में लगी हुई हैं। तो वहीं समाजवादी पार्टी संगठन एवं प्रत्यासी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह क्षेत्र में गांव गांव जाकर वह नगर में मोहल्ला मोहल्ला जाकर लोगों से जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजई कराने की जनता से अपील कर रहे हैं।

बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सरदार बलजिंदर सिंह ने अपने संगठन को साथ लेकर ग्राम सभा बांसखेड़ा कला एवं रायपुर में घर-घर जाकर लोगों से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजय दिलाने की जनता से अपील की है। इस मौके पर प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता ने बार-बार भाजपा के प्रत्याशी को जिता कर विधायक बनाया है।

और चार चार मौके भाजपा विधायक को विकास करने के लिए हैं। परंतु भाजपा विधायक ने क्षेत्र की जनता की अनदेखी कर अपनी फैक्ट्रियां लगाने पर ध्यान दिया। उन्होंने जनता का विकास नहीं किया बल्कि अपना विकास किया है ।उन्होंने कहा कि जनता उन्हें सिर्फ एक बार काशीपुर क्षेत्र का विधायक बनाएं वह जनता को दिखा देंगे कि क्षेत्र का विकास कितनी तेजी से किया जाता है। क्योंकि वह किसान के बेटे हैं और जमीन से जुड़े हैं भली-भांति जानते हैं की लोगों की समस्याएं और परेशानियां क्या होती हैं। जनता के दुख दर्द को वह भली-भांति पहचानते हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजई कराने में मदद करें।

तो वही समाजवादी पार्टी के युवा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता ने बार-बार एक विधायक को मौका दिया। इस बार समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भाई बलजिंदर सिंह के चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजई कराएं मैं आपसे वादा करता हूं के जो काम काशीपुर के विकास के लिए विधायक द्वारा नहीं किया गया।

वह काम भाई बलजिंदर सिंह करके दिखाएंगे। उन्होंने भाजपा विधायक पर भी तंज कसते हुए कहा कि 20 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा विधायक ने अपनी तिजोरी भरने का काम किया। जमीनी स्तर विधायक द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई काम 20 वर्षों में उन्होंने किया है तो वह जनता के सामने आकर बताएं कि उन्होंने 20 वर्षों में काशीपुर को क्या दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल की हालात बद से बदतर हैं।

स्कूलों के हालात बद से बदतर हैं ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में सड़कें टूटी पड़ी है। नालियों का पता नहीं है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। जो मूलभूत समस्याएं जनता की हैं वह काशीपुर विधायक के द्वारा पूरी नहीं की गई। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर समाजवादी पार्टी का विधायक काशीपुर से बना तो यह सारी मूलभूत समस्याओं का निदान समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भाई बलजिंदर सिंह प्रमुखता के साथ करेंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ एक मौका समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सरदार बलजिंदर सिंह भाई को दें और आगामी 14 फरवरी को समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजई कराएं वह जनता की सभी आशाओं पर खरे उतरेंगे। इस मौके पर रवि छाबड़ा, सतीश यादव, आकाश यादव, आदित्य शर्मा ,हरजिंदर सिंह ,मलकीत सिंह, हैप्पी छीना, शाह नवाज सिद्दीकी ,जिला अध्यक्ष नईम चौधरी, विक्की बाटला, मोहम्मद यामीन, शमशाद चौधरी, इंसाफ हुसैन,अली हसन, के अलावा तमाम मोहल्ले वासी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *