Share This Story !
दहेज में 4 लाख रुपए की मांग करना पड़ा भारी दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में कुंडा थाना पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला हेल्पलाइन में शिकायती पत्र दिया था महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के बाद भी कोई निर्णय ना निकलने पर महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अभियोग पंजीकृत कराए जाने के लिए गुहार लगाई थी बता दें कि अमनदीप कौर पत्नी राकेश पुत्री हरभजन सिंह निवासी कुंडा चौराहा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में बताया था कि उसका विवाह दिनांक 12 दिसंबर 2019 को राकेश पुत्र श्री प्रेमचंद निवासी ग्राम बिलावली थाना कुंडा जिला उधम सिंह नगर के साथ हिंदू सिख रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था शादी से पूर्व वह विवाहित थी पूर्व पति से तलाक हो चुका था तथा उसके पास एक पुत्र सिमर सिंह है जिसके बारे में भी पूर्ण जानकारी राकेश कुमार को दे दी गई थी जिससे राकेश कुमार व उसके परिवार वाले सहमत थे शादी के पश्चात महिला के ससुराल वाले तथा पति राकेश कुमार ससुर प्रेमचंद सास कांता देवी जय गणेश उर्फ बंटी तथा जेठानी मेघा खुश नहीं हुए और शादी के 5 दिन बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज में एक मोटरसाइकिल व 5 लाख रुपए की मांग करने लगे तथा दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर गाली गलौज व मारपीट करने लगे और कहने लगे कि तू अपने साथ एक बच्चे को लेकर भी आई है हमें इसके लिए भी खाने में पढ़ाई लिखाई कपड़ा लगता का खर्च वहन करना पड़ रहा है जिस पर मैंने अपने भाई से अपनी ससुराल वालों की मांग के बारे में बताया तो मेरा भाई अपने साथ 3 लोगों को लेकर मेरे ससुराल आए और मेरे ससुराल वालों को समझाया परंतु यह लोग जिद करने लगे तो मेरे भाई ने कहा कि यदि तुम्हें इस बच्चे के खर्च की चिंता है तो मैं इस बच्चे को अपने साथ ले जाता हूं और इसका पालन पोषण कर लूंगा परंतु अब तुम कभी भी अमनदीप कौर को दहेज के लिए प्रताड़ित मत करना मेरे भाई के जाने के पश्चात मेरा पति आए दिन मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करता और मेरे पति के मेरी जेठानी से नाजायज संबंध थे जिस कारण वह पूरा दिन मेरी जेठानी के साथ उसी के कमरे में रहता और जब मेरे द्वारा इस बात का विरोध किया तो मेरी जेठानी ने मेरे पति के साथ मिलकर मारपीट की और कहने लगी कि तू अपने भाई से हमारी दहेज की मांग को पूरा करा कर दे तभी हम तुझे यहां चैन से रहने देंगे घटना दिनांक 5 जून 2020 को समय करीब 5:00 बजे मेरे ससुराल वाले मेरा पति राकेश कुमार ससुर प्रेमचंद सास कांता देवी जेठ गणेश और सेठानी मेघा इकट्ठा हुए और मुझे गाली गलौज बाद उसे मारा-पीटा और मेरे ससुर ने मेरे साथ पकड़ कर मुझे नीचे गिरा दिया और मेरे पति व जेठानी विश्वास ने मुझे बुरी तरह मारा-पीटा और इसके पश्चात मेरा पति जबरदस्ती मुझे पहने हुए कपड़ों में मेरे मायके लेकर आ गया और धमकी देने लगा कि तुमने अपने भाई को कुछ बताया और अब हमारी दहेज की मांग को अपने भाई से पूरा नहीं कराया तो तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे तब मेरा पति मुझे मायके छोड़ कर चला गया और धमकी देकर गया कि जल्द ही हमारी दहेज की मांग को अपने परिवार वालों के पूरा करा कर वापस आना यदि खाली हाथ आए तो तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे मैंने अपनी ससुराल वालों की मांग के बारे में अपने परिवार वालों से बताया तो मेरा भाई ने मेरी ससुराल फोन किया तो यह लोग धमकी देने लगे कि पहले हमारी दहेज की मांग को पूरा करो तभी हम इसे लेने के लिए आएंगे जिस पर मेरे भाई ने कई बार पंचायत कर इन लोगों को समझाने की कोशिश की परंतु यह लोग अपनी जिद पर अड़े रहे कि पहले हमारी दहेज की मांग को पूरा करो तभी हम इसे अपने घर में रखेंगे महिला ने शिकायत 17 जुलाई 2020 को महिला हेल्पलाइन काशीपुर उधम सिंह नगर में की गई जिस पर महिला हेल्पलाइन काशीपुर में 21 जुलाई 2020 को तथा 5 अगस्त 2020 को एवं 14 नवंबर 2020 को सुनवाई की गई इस दौरान प्रार्थिनी के पति ने प्रार्थिनी पर झूठे लांछन लगाकर अपने घर ले जाने को लेकर स्पष्ट रूप से मना कर दिया जिस पर महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 31 अक्टूबर 2020 को पत्र भेजकर उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराने की गुहार लगाई थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला की काउंसलिंग के बाद थाना कुंडा को अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए थे कुंडा थाना पुलिस ने उपरोक्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ धारा 323 504 506 498 ए तथा 3/ 4 दहेज एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675