Share This Story !
काशीपुर। 9 फरवरी 2022 चुनाव की तिथि नजदीक आते हैं सभी राजनीतिक दल जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने को लेकर बड़े बड़े वादे करते दिखाई दे रहे हैं। तो कुछ क्षेत्र के लिए अपने व्यक्तिगत घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने भी काशीपुर की जनता के लिए किए जाने वाले कार्यों को जनता के समक्ष प्रस्तुत करते हुए प्रतिज्ञा की है कि वह निम्न कार्य करेंगे।
उन्होंने अपना निजी घोषणा पत्र भी काशीपुर के विकास के लिए जारी किया है। तो वही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने भी अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को खुले मंच पर देकर घोषणा की है कि वह किसानों के साथ हैं। और किसानों की समस्याओं को देखते हुए वह कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं जहां पर उन्होंने कांग अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
रामनगर रोड स्थित किसान कांग्रेस के महानगर कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल और किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण करवाई ! इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों के साथ अत्याचार किया था ! उसके बाद उन्होंने राजनीति का रूख किया तथा टिकट के लिए दावेदारी कि !
उन्हें प्रतीत हुआ कि अगर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ती है तो कांग्रेस का नुक्सान होता ! पैसों के लेनदेन की ख़बरों के बावत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां खबर फैला रही है ! उन्होंने कहा कि यह निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय है नाकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का ! मैं किसान भाइयों जहाँ भी जा रहा था किसान भाइयों का अपार समर्थन मिल रहा था ! ऐसे में डर यह भी था कि कहीं यह सीट हार न जाएँ इसीलिए कांग्रेस को समर्थन दिया ! उन्होंने कहा कि किसानों के नुक्सान को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया ! किसानों को मान सम्मान कांग्रेस पार्टी में मिल रहा है ! सपा में अपनी छवि धूमिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है !
वहीं इस पूरे मामले पर फोन पर हुई बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि छाबड़ा ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी तक पार्टी का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता नहीं है। जो कि कांग्रेस में बलजिंदर सिंह के साथ शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि जो लोग आज कांग्रेस पार्टी में बलजिंदर सिंह के साथ शामिल हुए हैं वह नहीं जानते कि वह लोग कौन हैं वह पार्टी के लोग नहीं हैं। अभी उन्होंने कहा कि बलजिंदर सिंह के खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्यवाही जल्द करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरदार बलिंदर सिंह ने जो कुछ भी किया है वह पार्टी के विपरीत किया है पार्टी आलाकमान से बातचीत की जा रही है अग्रिम कार्यवाही जो की जाएगी उसकी जानकारी सभी को दी जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675