Share This Story !

काशीपुर 10 फरवरी2022 आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली का चुनाव प्रचार और जनसम्पर्क अभियान आज भी धुंआधार गति से जारी रहा। इस दौरान दीपक बाली ने मतदाताओं का आह्वान किया कि इस बार काशीपुर और उत्तराखंड को चमकाने के लिए केवल आम आदमी पार्टी को वोट दें। उधर, आज भी अनेक लोगों का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का क्रम जारी रहा। आप प्रत्याशी दीपक बाली ने सभी का स्वागत किया। इधर, दीपकबाली द्वारा मौहल्ला महेशपुरा में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। इसके बाद केडीएफ के साथ बैठक की। कचनालगाजी क्षेत्र में जनसम्पर्क के उपरांत रायपुर खुर्द स्थितगुरूद्वारा साहिब में अरदास की।

उनके द्वारा बाजपुर रोड पर होटल गौतमी हाईट्स के पीछे एक नुक्कड़ सभा की गई। आवास-विकास में जनसम्पर्क करने के उपरांत पक्काकोट व आकांक्षा गार्डन में नुक्कड़ सभा में शामिल हुए। इस दौरान अपने उद्बोधन में आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के भ्रामक प्रचार से बचते हुए केवल झाड़ू का बटन दबाना है। उन्होंने कहा कि उनका चुनावी मुकाबला केवल भाजपा से है न कि कांग्रेस से। भला जो कांग्रेस 4 बार से लगातार चुनाव हार कर काशीपुर में उस भाजपा को चुनाव जिताती आई है जिसने विकास किया ही नहीं उस कांग्रेस का हाल इस बार पहले से भी बुरा है।

लिहाजा मेरा चुनावी मुकाबला कांग्रेस से कतई नहीं बल्कि चार बार के विधायक हरभजन सिंह चीमा और उनके पुत्र से है जो अपने पिता के विकास कार्यों के बजाय केवल भ्रामक प्रचार और झूठे वादे करके वोट मांग रहे हैं। दीपक बाली ने कहा कि जनता के सामने इस बार आम आदमी पार्टी
एक मजबूत विकल्प है और मौका भी है।

लिहाजा विकास के नाम पर काशीपुर का विनाश करने वाले हरभजन सिंह चीमा को इस बार सबक सिखाते हुए जनता भाजपा को वोट न दे। जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभाओं के आयोजन में श्वेता सिंह, संजीव शर्मा, सूरज ठाकुर, पीयूष आर्या, पूर्व पार्षद कृष्णा अवतार, पूर्व पार्षद अनिल चैहान आदि का विशेष सहयोग रहा। उधर, दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त वाली द्वारा भी बूथ संकल्प और आप है विकल्प कार्यक्रम के तहत बूथों के गठन का कार्यक्रम जारी था। श्रीमती बाली ने
रामनगर रोड पर रम्पुरा स्थित गुरूद्वारा साहिब, लक्ष्मीपुर पट्टी,कटोराताल पुलिस चैकी के पास अपना घर, गढ़वाल सभा तथा नई सब्जी मण्डी में पानी की टंकी के निकट नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के साथ ही राॅयल
इन्क्लेब क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। इस दौरान उर्वशी बाली ने इस बार काशीपुर की कायापलट करने के लिए आने वाली 14 फरवरी को सिर्फ झाड़ू का बटन दबाने का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रमों में सुरेन्द्र पवार, साहब सिंह, राजू मनचोला, इदरीस, अनुराग गंगोला, सचिन खरबंदा, धीरज वर्मा, मनोज दहिया व मुकेश चावला का भरपूर सहयोग रहा। उधर, आम आदमी पार्टी की अन्य टीमें भी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार में जुटी रहीं। टीम में नील कमल शर्मा देवराज वर्मा, हर्ष बाली, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित, रजनी ठाकुर, रजनी रावत, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती उषा खोखर, रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखचोरा, डा. विजय शर्मा, हरीश कुमार सैनी आदि बड़ी तादाद में कार्यकर्ता शामिल थे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *