Share This Story !
काशीपुर। 8 अगस्त 2022 होली के पर्व पर मिष्ठान भंडार ओर एवं दूध व्यापार करने वाले असामाजिक तत्व पर प्रशासन कड़ी निगरानी करें क्योंकि दुग्ध व्यापार से जुड़े असामाजिक तत्व मुनाफे के लालच में लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह बात प्रेस को जारी अपने बयान में कांग्रेसी नेत्री, पीसीसी सचिव व उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहीं उन्होंने कहा कि होली के पर्व को देखते हुए प्रशासन को चाहिए कि वह मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने में अपनी भूमिका निभाए। पीसीसी सचिव अलका पाल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रशासन को चाहिए कि होली पर्व के नजदीक होने के कारण दूध और उससे बने पदार्थों में मिलावट कर अधिक मुनाफा करने के लिए लोगों के स्वास्थ्य से खेलने वालों के खिलाफ मुहिम चलाकर कठोर कार्यवाही की जाए।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने कहा कि काशीपुर के आसपास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में काशीपुर में दुग्ध व्यापार से जुड़े हैं। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व अधिक मुनाफे के लालच में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं, बेहतर होगा कि प्रशासनिक अधिकारी इस विषय में व्यापक चेकिंग अभियान चलाएं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान ना हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की होली के पर्व को देखते हुए बाजारों में अधिक भीड़ की संभावना के कारण असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए सीसी टीवी कैमरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675