Share This Story !
तांबा पीतल तथा आभूषणों को चमकाने के बहाने उड़ा लिया करते थे जेवरात
काशीपुर 12 दिन पूर्व हुई जेबरातों की ठगी के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने ठगी किए गए आभूषणों को आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है बता दें कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 22 अक्टूबर 2020 को वैशाली कॉलोनी थाना आईटीआई निवासी मदन नारायण जोशी पुत्र स्वर्गीय जेपी जोशी से दो अज्ञात व्यक्तियों ने सोने चांदी की चीजें चमकाने के दौरान बदल कर मौके से फरार हो गए थे तथा उपरोक्त आरोपियों ने 24 अक्टूबर 2020 को लखनपुर बाजपुर निवासी पारसनाथ मित्रों से भी इसी तरह से भागी की गई थी तथा उनके भी सोने चांदी के आभूषण उपरोक्त व्यक्ति बदलकर फरार हो गए थे दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने थाना आईटीआई तथा थाना बाजपुर में अभियोग दर्ज कर आए थे आज घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करते हुए
पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद ने बताया कि 22 अक्टूबर को तांबे पीतल के बर्तन तथा सोना चांदी के जेवरात सफाई करने के बहाने घर में धोखे से सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपरोक्त दोनों ही घटनाओं का खुलासा करने को लेकर पुलिस टीमें गठित की गई तथा करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा में पड़ताल की गई उन्होंने बताया कि काशीपुर से गदरपुर सेकेनिया रामपुर मुरादाबाद तक सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया उन्होंने बताया कि 2 नवंबर 2020 को चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मुकंदपुर तिराहे पर काशीपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल यूके 21ए ओ 8525 पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें देखकर रोका गया दोनों व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम दिलखुश कुमार पुत्र राम किशोर निवासी घेरा बाड़ी थाना कोड़ा जिला कटिहार बिहार तथा राजू कुमार पुत्र शंभू शाह निवासी मोर साडा फलका जिला कटिहार बिहार जिन्हें पुलिस ने संदेह होने पर थाना आईटीआई लाकर जब उनसे पूछताछ की गई
उनके पास एक बैग मेरा के सामान की जब तलाशी ली गई तो बैग में एक पन्नी के अंदर सोने का मंगलसूत्र जिसमें सोने के 8 दाने व एक लॉकेट काले रंग के चराई के दाने एक सोने की अंगूठी एक सोने की चेन 6 पैकेट क्लीनिंग पाउडर एक पन्नी में लगभग 500 ग्राम सफेद पाउडर चुना एक पन्नी में 25 टुकड़े स्टोन एक पैकेट उजाला वह दो लकड़ी के बुरुश एक सफेद कटोरा बरामद हुआ आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि वह मोहल्ले में गलियों में जाकर लोगों को उजाला कंपनी का कार्ड दिखाकर पाउडर से बर्तन सोने चांदी के आभूषणों की सफाई करने के बहाने चोरी कर फरार हो गए थे उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों ने दोनों जगह घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया है खुलासा करने वाली पुलिस टीम थाना आईटीआई प्रभारी विद्या दत्त जोशी उप निरीक्षक मनोज सिंह देव कांस्टेबल अशोक चौधरी मुकेश कुमार कमल पाल देवेंद्र बिष्ट संदीप नेगी ऋतु आर्य एसओजी टीम कांस्टेबल भूपेंद्र कांस्टेबल अमरीश आदि शामिल थे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675