Share This Story !
अधिकारियों ने शाम तक पानी सुचारु कराने का मोहल्ले वासियों को दिया आश्वासन
काशीपुर। 19 अप्रैल 2022 पीने का पानी वार्ड वासियों को ना मिलने से परेशान लोगों ने सहायक अभियंता जल निगम काशीपुर के कार्यालय के सामने एकत्रित होकर जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए पीने का पानी अति शीघ्र सुचारू के जाने के लिए मांग की है। बता दें कि वार्ड नंबर 20 महेशपुरा के दर्जनों की तादाद में महिलाओं एवं लोगों ने एकत्रित होकर जल निगम के सामने हंगामा कर दिया वार्ड वासियों ने जल निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड नंबर 20 महेशपुरा में 3 से 4 दिन से पानी की सप्लाई बंद है। जिसके चलते मोहल्ले वासियों को पानी ना मिलने के कारण बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते आम जनमानस को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
आखिर टूटी हुई पाइप लाइनों को जल संस्थान द्वारा समय रहते क्यों नहीं कराया जाता ठीक इसका जिम्मेदार कौन है मोहल्ला महेशपुरा में कई स्थानों पर जल संस्थान की पाइप लाइन टूटी हुई हैं मोहल्ले वासियों के शिकायत करने के बावजूद भी आज तक ठीक नहीं कराई गई
जनता में पानी जैसी मूलभूत समस्या को लेकर तेरा ही त्राहि मची हुई है। जबकि महेश पुरा रोड कब्रिस्तान के पास एवं अन्य जगहों पर जल निगम की पाइप लाइन लिखित के कारण अनावश्यक पानी रिसता रहता है। और अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं न तो आज तक पाइपलाइन ही ठीक की गई है। जिसके चलते मोहल्ले वासियों को दूषित पानी ही पीना पड़ता है इस संबंध में अधिकारियों को अनेकों बार लिखित में शिकायत पत्र भी दिए जा चुके हैं। परंतु अधिकारी गण टूटी हुई पाइप लाइनों को ठीक नहीं करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में तीन 4 दिन से पानी बिल्कुल बंद है। जिसके चलते लोग पानी की बूंद बूंद से तरस रहे हैं और जल निगम के चक्कर काट कर लोग परेशान और बेहाल हैं। अधिकारी सुनने को राजी नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज अधिशासी अभियंता को पीने योग्य पानी की लाइन को सुचारु रुप से चालू कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। तो वहीं सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार रेखाड़ी जल निगम काशीपुर ने बताया कि पानी की मोटर खराब होने के कारण मोहल्ले की पानी की सप्लाई बंद हो गई थी के चलते पानी की नई मोटर खरीद कर आज मोहल्ले का पानी शाम तक चालू कर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता भी अपने आसपास में लगी पानी की टंकियों में पानी की टोटीयो का ध्यान रखें क्योंकि कई जगहों पर देखने को मिलता है। कि टंकी दिन रात यूं ही चलती रहती है और अमूल्य पानी यूं ही अनावश्यक बहता रहता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास बह रहे पानी की टंकी में टोटिया जरूर लगवा दें। या बह रहे पानी के संबंध में हमें सूचित करें जिससे कि हम अनावश्यक बह रहे पानी को रोकने के लिए जल निगम के द्वारा टोटिया लगा दें। इस मौके पर वार्ड पार्षद शाहजहां सरस्वती आशा दिलशाद अंसारी दिल्लू आशु सैनी मोहम्मद उस्मान योगेश आदिल सरला जावेद कृष्ण कुमार अफसर अली शाहजहां के अलावा तमाम मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675