Share This Story !

ग्राम प्रधान पर लगाए ग्रामीणों ने ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान के कहने से उनके छप्परों के गौशाला को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया परंतु उपरोक्त ग्राम प्रधान से ग्राम सभा की भूमि से कब्जा नहीं हटाया


ठाकुरद्वारा ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप  लगाते हुए तहसील दिवस पर उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है बता दें कि ग्राम फैजुल्लागंज तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी गांव हरकेश सिंह पुत्र जानकी सिंह, धर्मपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह, राकेश सिंह पुत्र हरकेश सिंह, राजवीर सिंह पुत्र हरकेश सिंह ने ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी /उप जिला अधिकारी अवनीश कुमार  को तहसील दिवस पर सुनवाई के दौरान दिए शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम फैजुल्लागंज में प्राथमिक विद्यालय के पास उपले पाथने की भूमि है जो कि चकबंदी के समय से सुरक्षित रखी हुई थी उस भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा गाटा संख्या 184 पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है उन्होंने बताया कि जिस पर हल्का पटवारी द्वारा धारा 67 की कार्यवाही वर्ष 2019 में की गई थी उन्होंने यह भी बताया कि तहसीलदार महोदय द्वारा उपरोक्त भूमि पर कब्जा करने पर उपरोक्त प्रधान पर 270000 रुपए का बेदखली जुर्माना दिनांक 13 फरवरी 2020 को उपरोक्त मामले में तहसीलदार द्वारा आदेश पारित किए गए थे उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त

तहसीलदार द्वारा उक्त भूमि से ग्राम प्रधान का कब्जा नहीं हटवाया गया हरकेश ने बताया कि वह सभी गरीब परिवार से हैं और भूमिहीन हैं तथा मेहनत मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उन्होंने कहा कि गांव में ही स्थित नवीन परती की खाली पड़ी भूमि पर उनके द्वारा पूर्व का छप्पर डालकर पशुशाला बनाई गई थी जिसमें रहस्य में रहकर पशुपालन करते थे परंतु तहसीलदार ने ग्राम प्रधान के कहने पर दिनांक 27 अक्टूबर  2020 को उपरोक्त फोर्स के छात्रों को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त करा दिया गया  उपरोक्त भूमि पर कब्जा लेकर पंचायत घर निर्माण किया जा रहा है जबकि ग्राम प्रधान ने  गाटा संख्या 184 पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और तहसीलदार महोदय द्वारा उस पर जुर्माना भी लगाया गया परंतु प्रशासन ने आज तक भी उपरोक्त भूमि को प्रधान के कब्जे से खाली नहीं कराया गया है उन्होंने उपजिलाधिकारी से उपरोक्त भूमि को भी ग्राम प्रधान के चंगुल से खाली  कराए जाने की गुहार लगाई है

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *