Share This Story !
काशीपुर। 7 मई 2022 पुलिस ने भाई की तहरीर पर नाबालिग किशोरी के घर से गायब हो जाने को लेकर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता दें कि कुंडेश्वरी के चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नंबर 1 निवासी एक युवक ने कोतवाली में दर्ज तहरीर में बताया है कि उसकी नाबालिग 16 वर्षीय बहन 5 मई की रात्रि करीब 11:00 बजे घर में बिना बताए कहीं चली गई है। उसने बताया कि बहन की तलाश उनके द्वारा आसपास के क्षेत्र तथा रिश्तेदारों में कर ली गई है। परंतु उसकी नाबालिग बहन का कहीं पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 365 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया । उधर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलते ही लड़के पक्ष ने लड़की को उसके घर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जिस पर परिजन नाबालिग किशोरी को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर लिया गया है। पुलिस नाबालिग किशोरी के न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द करेगी। तो वही लड़के पक्ष के परिजन किशोरी के परिजनों से समझौता करने को लेकर दबाव बना रहे हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675