Share This Story !
काशीपुर। 16 मई 2022 एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ कार्यवाही करने की पुलिस ने मांग की है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि मनतशा उर्फ गोला पत्नी दानिश रविवार शाम करीब 5:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना विवाहिता के परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मनतशा के परिजनों ने उसके पति के ऊपर जहर देकर जान से मारने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की पुलिस से मांगी है।
मनतशा के पिता शकील अहमद निवासी सरवर खेड़ा ने बताया कि उसकी पुत्री ने अपनी इच्छा से दानिश पुत्र मुनाजिर निवासी सरवर खेड़ा से प्रेम विवाह किया था शादी के बाद से ही उसकी पुत्री से दानिश अक्सर लड़ाई झगड़ा करता रहता था उसने बताया कि कई बार दानिश उसके घर पर आकर उसे खुद को भी वह जान से मारने की धमकी देकर गया था। उसने अपने दामाद दानिश पर पुत्री को जहर देकर जान से मारने का आरोप लगाया है। तो वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनतशा 3 वर्ष पूर्व सरवन खेड़ा में स्थित जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ाई कर रही थी उसी क्लास में दानिश भी पढ़ाई करता था दोनों की दोस्ती हो गई और दोस्ती कुछ समय के बाद प्यार में बदल गई दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें वादे किए और उसी वर्ष दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया जबकि दोनों ही नाबालिग थे परंतु मनतशा के पिता दोनों की शादी से नाराज थे मिली जानकारी के अनुसार मंतशा के पिता पठान जाति से ताल्लुक रखते हैं। और दानिश का परिवार फकीर जाति से है जिसके कारण दोनों के विचार अलग थलग थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ है कि मनतशा 6 माह के गर्भ से थी और अचानक उसे लूज मोशन हो गए जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई। मनतशा का एक-दो वर्ष का बेटा भी हैं उधर मोहल्ले वासियों कहना है कि दोनों पति पत्नी हंसी खुशी से जीवन व्यतीत कर रहे थे कभी परिवार में भी कोई विवाद नहीं होता था पुलिस पिता की तहरीर के अनुसार मामले की जांच में जुटी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या वाकई में दानिश ने अपनी पत्नी को जहर देकर उसकी हत्या की है या उसके पिता ने महज उस पर गंभीर आरोप रंजिशन लगाए हैं। पुलिस जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी सब सामने आ जाएगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675