Share This Story !
काशीपुर। 20 मई 2022 दहेज की मांग से तंग आकर छत से कूदकर नवविवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ को लेकर अब तक कई बार दबिश दी परंतु पुलिस के हाथ खाली रहे जबकि पुलिस आरोपियों के परिजनों तक को थाने लाकर उनसे पूछताछ कर चुकी है बता दें कि 11 मई 2022 की रात्रि करीब 9:30 बजे सबा परवीन अपने पिता के घर के दो मंजिला मकान की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी उपरोक्त मामले में पिता मोहम्मद यासीन पुत्र हाजी मसीता निवासी ग्राम सर बरखेड़ा थाना कुंडा काशीपुर उधम सिंह नगर की तहरीर पर पति मुशीर ससुर हाजी सुलतान सास हाजरा जेड समीर तथा जेठानी निदा निवासी वाले नगर करीम कॉलोनी किला रामपुर रोड बरेली के खिलाफ पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अभियोग पंजीकृत कराया था पुलिस 9 दिन से बराबर आरोपियों की धरपकड़ को लेकर बरेली से उनके रिश्तेदारों दामाद व अन्य से पूछताछ कर चुकी है।
बता दें कि ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मौहम्मद यासीन ने कुंडा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी सबा परवीन की शादी मौहल्ला स्वाले नगर, करीम कॉलोनी, थाना किला, बरेली निवासी मुशीर सुल्तान पुत्र हाजी सुल्तान से की थी। शादी में 700 ग्राम सोने के जेवरात व गाड़ी के लिए के लिए 24 लाख 50 हजार रुपये नगद दिए थे। लेकिन पति मुशीर सुल्तान, ससुर हाजी सुल्तान, सास हाजरा, जेठ समीर, जेठानी निदा दहेज से खुश नहीं थे। वह उनकी बेटी से दहेज में फॉर्च्यूनर कार की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज में कार लाने का दबाव बनाने से तंग सबा परवीन ने 11 मई 2022 की रात्रि करीब 9:30 बजे अपने पिता के घर दो मंजिल मकान की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह लगभग दो माह की गर्भवती भी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति मुशीर सुल्तान पुत्र हाजी सुल्तान को गिरफ्तार कर धारा 304 बी के अंतर्गत माननीय न्यायालय में पेश किया है। जबकि ससुर हाजी सुल्तान साथ हाजरा जेठ समीर तथा जेठानी निदा पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675