Share This Story !

रिश्तो को किया तार-तार प्रेमी भांजे ने ही प्रेम प्रसंग के चलते कर डाली मामा की हत्या

काशीपुर। 22 मई 2022 रिश्तो को किया तार-तार प्रेमी भांजा भी निकला मामा का कातिल मामी के साथ मिलकर मामा को उतारा मौत के घाट मामी भांजे को हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि 20 मई 2022 को प्रतापपुर में खाली प्लाट में बृजमोहन निवासी गोपीपुरा काशीपुर का शव मृत अवस्था में पड़ा मिला था। जिसकी प्राथमिकी बृजमोहन के भाई बुध सिंह पुत्र शिवचरण सिंह निवासी गोपी पुरा काशीपुर ने कोतवाली पुलिस को देकर अपने ही भांजे पर भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर घटना का खुलासा कोतवाली में करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ब्रजमोहन की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उसके भांजे तथा उसकी पत्नी ने की है। उन्होंने बताया कि 21 मई 2022 को बुद्ध सिंह पुत्र शिवचरण सिंह निवासी गोपीपुरा काशीपुर ने कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया था।उसने तहरीर में बताया था कि के भाई की हत्या उसके भांजे तथा उसके भाई की पत्नी ने मिलकर की है। उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा करने को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को कई टीमें गठित की गई।

पुलिस ने आरोपी को हेमपुर डीपू की गली से गिरफ्तार कर जब आरोपी को थाने लाकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी सौरभ पुत्र नरेश निवासी मोहल्ला मुरादपुर जिला हापुड़ हाल निवासी गौशाला हेमपुर डीपू काशीपुर जिला उधम सिंह नगर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी मामी से उसके नाजायज संबंध थे। जिसके बीच में उसका मामा रोड़ा बना हुआ था जिसे उसने रास्ते से हटा दिया है। जिसके चलते उसने मामा की हत्या का प्लान बनाया था। पुलिस पूछताछ में सौरभ ने बताया कि मृतक ब्रजमोहन उसका सगा मामा था। उसने बताया कि मृतक बृजमोहन ने मेरठ की लड़की प्रीत कौर जिसका ननिहाल हमारे गांव में ही था से मेरा प्रेम विवाह किया था। मामा ब्रजमोहन मामी प्रीत कौर उर्फ लाडो से शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था। सौरभ ने यह भी बताया कि वह मार्च 2021 को मामा के घर पर आया था। मामी जब घर पर अकेली रहती तो वह उसके साथ अश्लील हरकतें करती थी। उसने बताया कि उसने भी मामी की अश्लील हरकतों का फायदा उठाया और दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे। जिसके चलते हमारे बीच अवैध संबंध बन गये।

उसने बताया कि 2021 मई में उसका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया था जिसके चलते मोबाइल में मामी और मेरी की बातें मेरी बहन तथा मां ने सुन ली थी। और उन सब बातों को मेरी मा नें मामा से बता दिया था। जिस पर मामा ने मुझे बहुत बुरी तरह से फटकार लगाई थी। और मामी के साथ भी मामा ने मारपीट की थी। इसके बाद मामा उनके ऊपर शक करने लगा था और उन्हें मिलने नहीं दे रहा था मगर फिर भी वह दोनों एक दूसरे से मिले बिना नहीं रहते थे। उन्हें जैसे ही मामा के जाने का पता लगता वैसे ही मौका मिलने पर हम दोनों आपस में मिल लिया करते थे। अपने ऊपर लगी पाबंदियों से मामी काफी परेशान रहती थी और वह कहती थी कि इससे मेरा पीछा छुड़वा दो। सौरभ ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व मामी और उसने मामा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार 20 मई को उसने मामा को फोन करके शराब पीने के लिए बुलाया। शराब पीने के बाद जब मामा काफी नशे में धुत हो गया। तो पास पड़े पत्थर से उसके सर में जोरदार प्रहार कर दिया। जब मामा नीचे गिर गया तो अपनी लोवर उतार कर उसके गले में फंदा लगाकर उसे जान से मार दिया। उसने बताया कि घटना में प्रयुक्त कपड़े कूड़ा दान में फेंक दिए और पत्थर को नहर में डाल दिया जिससे कि पुलिस मुझे ना पकड़ सके। पुलिस ने मामी प्रीत कौर को भी 120 बी के अंतर्गत आरोपी बनाकर दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *