Share This Story !
काशीपुर। 30 मई 2022 हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष के नेतृत्व में बाजपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों के हितों पर चर्चा करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आह्वान किया गया।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्टी में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने अपने अलग-अलग विचार प्रकट किए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नदीमुद्दीन ने पत्रकारों से कहा कि वह निष्पक्ष पत्रकारिता करें चाटुकारिता नहीं करें क्योंकि चाटुकारिता करने से पत्रकारों का स्तर बहुत गिर गया है जिससे पत्रकारों की छवि बुरी तरह धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि वह निडर और निर्भीक होकर सच्चाई लिखें जिससे कि लोगों का विश्वास पत्रकारों के ऊपर जमा रहे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। और आईना ही अगर धुंधला हो जाएगा तो लोगों का चेहरा उसमें साफ नहीं दिखाई देगा। उन्होंने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि यदि उनके खिलाफ कोई पत्रकार समाचार प्रकाशित करता है।
तो उसको गलत न समझा जाए बल्कि उसे शाबाशी देनी चाहिए कि उसने जो लिखा सच लिखा साथ में जनप्रतिनिधि को लेखनी लिखने वाले पत्रकार से कहना चाहिए कि तुमने जो सच लिखा है। वह ठीक है परंतु उसके लिए आप मुझसे भी मेरा पक्ष ले लेते तो ज्यादा बेहतर होता। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 19 का हवाला देते हुए कहा कि संविधान का अनुच्छेद 19 हमें स्वतंत्र लिखने के लिए आजादी देता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 21 का भी हवाला देते हुए बताया कि दोनों ही अनुच्छेद पत्रकार की स्वतंत्रता के लिए बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार एक जासूस की भूमिका निभाता है जो देखता है जो सुनता है उसको वह अपनी लेखनी से प्रकाशित कर जनता को जागरूक करता है। तथा सरकार को उसके लिए चेताने का कार्य करता है। जिससे क्षेत्र का विकास आसानी से होता है। परंतु आज जो माहौल चल रहा है।
उस माहौल में लोगों का विश्वास चाटुकार पत्रकारों की वजह से पत्रकारों के ऊपर से बिल्कुल अलग-थलग हो गया है। उन्होंने कहा कि आप जो भी लिखें पुख्ता सबूतों के आधार पर सच लिखें उसके लिए उनकी जहां भी जिस पत्रकार को भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह पत्रकारों के हित के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। तो वहीं दीपिका गुड़िया आत्रे, संदीप सहगल, राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चौधरी ,महापौर उषा चौधरी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, आदि ने भी अपने अपने विचार पत्रकारिता दिवस पर प्रकट किए। इस दौरान मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी ने पत्रकारों के हित की बात करते हुए मौजूदा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा से लंबे समय से चल रही पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनियों की मांग को लेकर बात कही उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर समाज के लिए कार्य करता है। अपने घर में अपने बच्चों को भी वह समय पर देख नहीं पाता जिसके चलते पत्रकार बहुत पिछड़ गए हैं उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी की मांग की जा रही है। परंतु पत्रकारों की मांग किसी भी सरकार के द्वारा अब तक पूरी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि स्कॉट फार्म में करीब 5 एकड़ भूमि पड़ी हुई है। जिसमें पत्रकारों को आवासीय मकान दिलाए जा सकते हैं। इस मौके पर मौजूदा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से बहुत जल्दी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अति शीघ्र ही पत्रकारों के हित के लिए आवासीय कॉलोनी की व्यवस्था कराए जाने को लेकर पूरा प्रयत्न किया जाएगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675