Share This Story !
नई दिल्ली। टेंपो और बस में हुई भिड़ंत के बाद पलटी बस में भीषण आग लगने के कारण बस में 7 लोग जिंदा जल गए जबकि स्थानीय प्रशासन एवं राहगीरों की मदद से 22 लोगों की जान बच गई चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है घटना 3 जून 2022 की प्रातः की है बता दें कि बस गोवा से हैदराबाद जा रही थी बस में 29 यात्री सफर कर रहे थे जैसे ही कर्नाटक मैं स्थित कलबुर्गी के पास पहुंची तभी सामने से टेंपो से टकराकर पलट गई जिससे बस में भीषण आग लग गई बस के अंदर 22 लोगों की जान बचा ली गई जबकि 7 लोगों की बस में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में टेंपो चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
स्लीपर बस में बैठे सभी मरने वाले हैदराबाद के रहने वाले थे। हादसे में लगभग 12 यात्री घायल हो गए। कलबुर्गी की एसपी ईशा पंथ ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मरने वाले यात्री बस के अंदर फंसकर रह गए थे। घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है। हादसा कलबुर्गी जिले में कमलापुरा तालुक के बाहरी इलाके में बीदर-श्रीरंगपटना राजमार्ग पर हुआ। लॉरी(टैम्पो) से टकराने के बाद बस पुल से टकरा गई और सड़क से पलट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। बस गोवा की एक निजी कंपनी ऑरेंज की थी। टक्कर के बाद बस में आग लगने के कारण स्थानीय लोग पैसेंजर्स को बचाने पास नहीं जा सके। फिर उन्होंने पुलिस, फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया। घायल यात्रियों के अनुसार, टैम्पो उल्टी दिशा से आ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। आमने-सामने की टक्कर के बाद फ्यूल रिसा और फिर आग लग गई। मृतकों में कोमपल्ली निवासी अर्जुन कुमार शामिल हैं, जिन्होंने गोवा में अपनी बेटी की बर्थ-डे पार्टी मनाने के लिए अलवाल, शैकपेट और मानिकोंडा से अपने दोस्तों और परिवार के लिए टिकट बुक किए थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675