Share This Story !
कलियर। 4 जून 2022 एक वर्ष पूर्व हुई महिला की मौत का राज पुलिस कब्र में दफन महिला के शव के डी एन ए से निकालेगी। युवक के ऊपर लगे आरोप सही हैं यह तो डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही ठीक पता लग सकेगा कि आरोपी युवक सही है या गलत आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या की है या उसकी प्रेमिका की वास्तव में बीमारी के चलते मृत्यु हुई है। महिला की हत्या के राज अब कब्र खोदकर निकलेगी, यूपी पुलिस, उत्तराखंड पुलिस की मदद से कब्र खोदकर मौत के रहस्य खंगालेगी, और लव स्टोरी से शुरू हुआ खेल कैसे मौत की कब्र में तब्दील हुआ इसका
राज भी कब्र खोदकर बाहर निकाला जाएगा, बनारस की गलियों का प्रेम विवाह बंधन में बंधने के बाद कैसे कलियर की जमीन में दफन हुआ।
बनारस की पवित्र धरती पर प्रेम परवान चढा और फिर विवाह के पवित्र बंधन में दो प्रेमी बंध गये, जिसके बाद वैवाहिक जीवन कलियर की पाक जमीन पर बितने लगा, लेकिन फिर क्या हुआ कि जिस प्रेमिका के साथ प्यार की कसमें खाई और विवाह के बंधन में बंध गये, फिर क्या हुआ कि पत्नी की मौत हो जाती है। और पति ने रस्मो रिवाज से पत्नी के शव को सुपूर्दे खाक कर कब्र में दफना दिया। आप लेकिन एक साल बाद फिर कुछ एसा हुआ कि जिस बनारस की गलियों में प्रेम परवान चढा, वहीं से पुलिस की एक टीम कलियर पहुंची जहां कब्र खोदकर मौत के रहस्यों को खंगालने के लिए प्रक्रिया शुरु हो गयी, दरअसल पूरा मामला बनारस में दर्ज मुकदमे से शुरू हुआ, जहां पत्नी के हत्या के आरोपी को लेकर उत्तर प्रदेश की बनारस पुलिस कलियर पहुंची। यहां आरोपी की निशानदेही पर एक वर्ष पूर्व कब्र में दफनाए गए शव को बाहर निकाला गया। जिसकी डीएनए एवं फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है। उत्तर प्रदेश के बनारस थाने में दर्ज हत्या के मुकदमों के सबूत कलियर की जमीन में दफन हैं, बनारस के थाना कैंट में दर्ज मुकदमे के अनुसार शरीफ हाशमी के खिलाफ एक युवती को बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाना और धर्म परिवर्तन कराया और फिर हत्या करने का आरोप है। बताया गया है कि आरोपी ने 2020 में युवती से शादी की थी और तब से वह उसके साथ रह रही थी कुछ दिन बाद युवक कलियर आ गया और यहां 2021 में उसकी मृत्यु हो गई थी शव को दफना दिया था। युवती के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। तो शरीफ ने शव कलियर में दफनाने की बात कबूली। बनारस पुलिस ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से फोरेंसिक टीम और डॉक्टरों की मौजूदगी में शव (जो कि कंकाल में तब्दील हो चुका है) को कब्र से बाहर निकाला और डीएनए व फोरेंसिक जांच के लिए लैब भिजवाया। टीम का नेतृत्व कर रहे नायाब तहसीलदार रुड़की ललित मोहन पोखरियाल का कहना है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर यूपी पुलिस ,कलियर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कब्र खोदकर युवती के अवशेष को बाहर निकालकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675