Share This Story !

काशीपुर। 7 जून 2022 कोतवाली पुलिस ने झपट्टा मार गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और चाकू भी बरामद किया है तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा बुलेट मोटरसाइकिल को भी बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

घटना का खुलासा कोतवाली में करते हुए प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज ने बताया कि 6 जून 2022 को पुलिस ने मौहल्ला अल्ली खां में कब्रिस्तान के निकट चैकिंग के दौरान चार लोगों को लूट में प्रयुक्त बुलेट व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित दबोचा। तलाशी में उनके पास से 20 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वहीं अभियुक्तों के पास से दो तमंचे व चाकू भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग दो मोटरसाइकिल लेकर चलते थे एक मोटरसाइकिल से राहगीर की जासूसी करते थे एवम दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश पीछे से आकर राहगीर का मोबाइल झपटकर भाग जाते थे। इस दौरान जरूरत पड़ने पर राहगीर को डराने तथा जोखिम और अपने बचाव के लिए तमंचा तथा चाकू भी साथ रखते थे। पुलिस ने बताया पकड़े गए चारों अभियुक्त स्मैक के नशे के आदी हैं। इनके कब्जे से बरामद चार मोबाइल फोन की सूचना पुलिस में दर्ज है जबकि 16 मोबाइल फोन के मालिक का पता नहीं चल पाया है जिन्हें पुलिस ने अपने पास जमा कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आये झपट्टामारों के नाम दानिश पुत्र मौ० नजमी वार्ड नंबर 21 लक्ष्मीपुर पट्टी मिलन मैरिज हॉल के सामने बांसवाड़ा काशीपुर के कब्जे से पुलिस ने 5 मोबाइल फोन बरामद किये, अजीम पुत्र नासिर निवासी उपरोक्त के कब्जे से पुलिस ने 5 मोबाइल फोन, मौ अमन पुत्र सईद अहमद, निवासी पंजाबी सराय पुलिस से 4 मोबाइल फोन बरामद किए तथा अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रशीद निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी के कब्जे से पुलिस ने छह मोबाइल फोन बरामद किए। उन्होंने बताया कि ये लोग छीने गये मोबाइल फोनों को ठाकुरद्वारा, रामपुर आदि जगहों पर जाकर बेचते थे और उस रकम से वह नशा करने के लिए स्मैक खरीद कर नशा किया करते थे। चारों के खिलाफ पहले से काशीपुर कोतवाली में आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि घटनाओं का खुलासे के लिए पुलिस टीम के द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली गई। गिरफ्तार अभियुक्त दानिश के पास से 5 मोबाइल तथा बुलेट मोटरसाइकिल एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। वही दूसरा अभियुक्त अजीम के पास से 5 मोबाइल और एक चाकू स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। मोहम्मद अमन के पास 4 मोबाइल और 315 बोर का एक तमंचा तथा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। तो वही चौथे अभियुक्त अमन और ढक्कन के पास से 6 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, जितेंद्र कुमार, प्रदीप पंत, कॉन्स्टेबल महेंद्र डंगवाल, प्रेम कनवाल, सुरेंद्र सिंह, भूपेंद्र जीना, गौरव सनवाल आदि शामिल रहे।

तो वही मोबाइल चोरी की घटनाओ का खुलासा करने से प्रसन्न हुए मोबाइल दाताओं ने पुलिस टीम को पुरस्कारों से सम्मानित किया।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *