Share This Story !
काशीपुर। 9 जून 2022 बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है अगर बदमाशों को पुलिस का खौफ होता तो दिनदहाड़े बदमाश बैंक में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचने को मजबूर होते परंतु बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से लूट की घटना को अंजाम देकर यह सिद्ध कर दिया कि उत्तराखंड पुलिस का अपराधियों पर बिल्कुल भी खौफ नहीं है। अपराधी बेखौफ होकर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे। पंजाब नेशनल बैंक की मुरादाबाद रोड शाखा में तीन हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। देकर फरार हो गए और पुलिस हाथ मलती रह गई। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच में गहनता से जुट गई है। घटना का खुलासा करने को लेकर पुलिस की लगभग 8 टीमें बनाई गई हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में सुराग रस्सी कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
दरअसल काशीपुर में पंजाब नेशनल बैंक की मुरादाबाद रोड स्थित शाखा में दिनदहाड़े तीन हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में पहुंचकर तमंचों के दम पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। खास बात यह रही कि घटना के वक़्त बैंक का सायरन नही बजा। घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी काशीपुर स्थित घटनास्थल पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दोपहर बाद 3 बजकर 57 मिनट पर हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने कहा कि 3 मेंसे एक व्यक्ति बैंक में 1 घंटे पहले से ही मौजूद था। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त 8 से ₹10 लाख का कैश बताया जा रहा है लेकिन फिर भी बैंक के द्वारा लूटी गई रकम का आकलन किया जा रहा है। बैंक में घुसे तीन बदमाशों मेंसे दो पगड़ी पहने हुए थे तथा एक बिना पगड़ी के था। घटना के खुलासे के लिए जिले की पुलिस के साथ साथ एसओजी के अलावा पुलिस की काफी टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। बैंक में सुरक्षा के इंतजामों के बाबत उन्होंने कहा कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है तथा बैंक का सायरन आज भी खराब पाया गया है। घटना के सफल अनावरण के लिए रुद्रपुर, बाजपुर तथा काशीपुर की पुलिस टीमों के द्वारा सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है तथा इसके अलावा जिले की एसओजी के अलावा काशीपुर की एसओजी टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी बैंक में मौजूद थे। तो वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कि करीब 8 टीमें जिले भर में आरोपियों की तलाश में जुटी है बैंक में हुई लूट का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675