Share This Story !
काशीपुर।11 जून 2022 दो दिन पूर्व हुई बैंक में डकैती के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर कारतूस तथा एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर फैक्ट्री मेड में मय कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं बैंक से डकैती किए गए 15 लाख रुपए मेंसे 14लाख10 हजार 500 रूपये बरामद आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया। मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के निकट स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में घुसकर तीन बदमाशों ने करीब 15 लाख रूपये लूट लिये थे। शाखा प्रबंधक प्रतिभा यादव की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर खुलासे शुरू करने को लेकर पुलिस टीमों का गठन किया। डकैती की वारदात का खुलासा कोतवाली में करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अपने बैंक डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए कई दिन पहले से काशीपुर में डेरा डाल रखा था। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने लुटेरों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरों ने काशीपुर क्षेत्र के अपने किसी रिश्तेदार की बाइक का प्रयोग घटना में किया है।
इस सूचना पर पुलिस ने पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने सुराग रस्सी पारदर्शी करते हुए आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने
बदमाश जुगराज सिंह पुत्र सरदार सरबन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह तथा अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलवीर सिंह निवासीगण कुहाड़का थाना सदर जिला तरनतारन (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 14,10,500 रूपये नकद, दो अदद तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस, एक अदद सेमी आटोमैटिक पिस्टल 32 बोर फैक्ट्री मैड मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर बाइक बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक की गई जांच में पता लगा कि तरनतारन पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। यहां के वाशिंदे तीनों बदमाशों के काशीपुर में बैंक लूटकांड को अंजाम देने के बाद लूटी गई रकम से दिल्ली से एक पुरानी स्कार्पियों कार खरीदने की बातचीत करना प्रकाश में आया है। साथ ही उनके द्वारा दिल्ली से महाराष्ट्र व औरंगाबाद के लिए एयरप्लेट के टिकट भी बुक कराई गई थी। प्रतीत होता है कि बैंक लूटने के उपरांत उक्त तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में जांच करने के साथ ही अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पुलिस टीम को गुड वर्क दिया जाएगा इसके अलावा पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस टीम को ₹10000 दिए जाने की उन्होंने घोषणा की है तो वही पुलिस द्वारा डकैती की घटना का अति शीघ्र खुलासा करने कि पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भी प्रशंसा करते हुए घोषणा की है कि विधायक निधि से उनके द्वारा पुलिस प्रशासन 5 लाख के सीसीटीवी कैमरे नगर में मुख्य मार्गो पर लगवा सकते हैं। जिससे अपराधिक घटनाओं का आसानी से पुलिस खुलासा कर सके। तो वही पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने भी पुलिस टीम को ₹51000 नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक गणेश दत्त भट्ट, नवीन बुधनी, प्रदीप पंत, कपिल कांबोज ,धीरेंद्र सिंह परिहार ,कांस्टेबल प्रेम कनवाल, कुशल सिंह, मनोज कुमार, विनोद जोशी, सुरेंद्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, मुकेश कुमार, मनमोहन पंत, महेंद्र डंगवाल, तथा कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी, कांस्टेबल देवेंद्र बिष्ट, नीरज कुमार, के अलावा एसओजी टीम के उप निरीक्षक कमलेश भट्ट, रविंद्र सिंह ,कांस्टेबल कुलदीप सिंह, खीम सिंह, राजेंद्र कश्यप, पंकज विनवाल, कैलाश तोक्याल, दीवान सिंह, दीपक कठेत ,प्रदीप कुमार, आदि पुलिस टीम में शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675