Share This Story !
बरेली। 21 जून 2022 कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को रेस्क्यू करके कार से बाहर निकल कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे कि उत्तराखंड के रामनगर नैनीताल से उत्तर प्रदेश के हरदोई जा रहे कार सवार पांचों लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है। टायर फटने के बाद कार रॉन्ग साइड चली गई, सामने से आते ट्रक से भीषण टक्कर में ये हादसा हुआ है। यूपी पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतकों के परिजन उत्तराखंड से यूपी के बरेली पहुंच गए हैं।
यूपी के बरेली में बड़ा सड़क हादसा ! कार सवार उत्तराखंड के पांच लोगों की बरेली में मौत
सड़क हादसा उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के इज्जतनगर थाना अंतर्गत अहलादपुर पुलिस चौकी के पास लालपुर चौराहा के निकट आज मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जनपद अंतर्गत पर्यटन नगरी रामनगर से स्विफ्ट कार उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर की ओर जा रही थी। जैसे ही स्विफ्ट कार लखनऊ हाईवे पर बरेली के इज्जतनगर थाना अंतर्गत अहलादपुर पुलिस चौकी के लालपुर चौराहा के पास पहुंची तभी अचानक कार का टायर फट गया और कार बेकाबू होकर रॉन्ग साइड चली गई, इसी बीच सामने से आते बेकाबू ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में स्विफ्ट कार में बैठे पांच व्यक्तियों मोहम्मद सगीर पुत्र मोहम्मद इब्राहिम (35) निवासी खताडी, रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड, मुजम्मिल पुत्र तसब्बर (36) निवासी भवानीगंज रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड, मोहम्मद ताहिर (40) निवासी रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड, इमरान खान पुत्र अखलाक खान (38) निवासी भवानीगंज रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड, तथा मोहम्मद फरीद पुत्र उबैदुर रहमान (35) निवासी रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बरेली के एसपी सिटी आईपीएस रविंद्र कुमार ने बताया है कि सभी मृत व्यक्तियों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने को जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। अचानक हुई दुर्घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675