Share This Story !

काशीपुर। 25 जून 2022 एटीएम के माध्यम बैंक के खाते से रुपए चोरी कर फरार हुए युवकों के खिलाफ पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद तथा एक अन्य के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता दें कि ग्राम बसई चौक निवासी इसरार हुसैन पुत्र इंतजार हुसैन ने थाना कुंडा में अभियोग पंजीकृत कराया है दर्ज तहरीर में उसने बताया है कि उसका  बैंक अकाउंट हरियावाला चौक स्थित  बैंक ऑफ बड़ौदा में खुला हुआ है। उसने पुलिस को बताया कि उसके बैंक खाते का पुराना एटीएम काम नहीं कर रहा था जिसके चलते उसने बैंक से नया एटीएम चालू कराया था। नया एटीएम मिलने के बाद उसका पुराना एटीएम कार्ड 23 मई 2022 को कहीं गुम हो गया था।

नए एटीएम से ही वह बैंक खाते से लेन देन कर रहा था इस दौरान अचानक 25 मई 2022 को उसके पुराने एटीएम कार्ड के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा हरियावाला के खाते  से एटीएम कार्ड के माध्यम रुपया निकलने लगे जिसमें 10024 रूपये निकालें बैंक एटीएम से  फिर 10024 रूपये निकाले इसके बाद उन्होंने 5024 रुपए निकाले इसके बाद उपरोक्त लोगों ने जसपुर से भूतपुरी रोड पर स्थित बहादुर सिंह आयल पेट्रोल पंप से इन्होंने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल में 1000 रूपये का पेट्रोल डलवाया।उसके बाद उपरोक्त लोगों ने जसपुर से काशीपुर मार्ग पर स्थित चंद्रसेन पेट्रोल पंप से 30900 रूपये एटीएम के माध्यम से पेट्रोल पंप वाले से प्रार्थी के खाते से निकलवाए इसके बाद उपरोक्त लोगों ने अगले पेट्रोल पंप गुरु कृपा फिलिंग स्टेशन से इन्होंने 10300 रूपये एटीएम के माध्यम से निकलवाए इस प्रकार चोरों ने प्रार्थी के बैंक खाते से 67272 रुपए 25 मई 2022 को शाम करीब 5:30 बजे से 6:30 बजे तक रुपया निकाले बैंक खाते से पैसे निकालने की जानकारी लगने वह तुरंत बैंक शाखा में पहुंचा जहां पर उसने बैंक मैनेजर से अपने खाते से रुपया निकलने की जानकारी दी बैंक मैनेजर के द्वारा उसे जानकारी दी गई कि ₹25000 हजार रुपए उसके खाते से एटीएम मशीन के द्वारा निकाले गए हैं जबकि 42274 अलग-अलग पेट्रोल पंपों से उनके द्वारा लिए गए हैं पेट्रोल पंप की जानकारी होने पर वह तुरंत अलग-अलग पेट्रोल पंप ऊपर गया जहां से उसे सीसीटीवी फोटोस और आरोपियों की वीडियो रिकॉर्डिंग मिली जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि उसके बैंक खाते से सुखवंत उर्फ सूखा पुत्र लखबीर सिंह ग्राम बरवाला थाना थाना किलाखेड़ा उधम सिंह नगर, गुरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र प्यारा सिंह निवासी ग्राम सरकारी थाना किलाखेड़ा उधम सिंह नगर तथा एक अन्य जिसकी तस्दीक नहीं हुई है। उक्त तीनों व्यक्तियों की सीसीटीवी फुटेज मैं मौजूद हैं। उसने बताया कि उपरोक्त तीनों लोगों ने ही प्रार्थी का पुराना एटीएम चोरी करके दिनांक 25 मई 2022 को एक ही दिन में अलग-अलग पेट्रोल पंपों से तथा एटीएम से प्रार्थी के बैंक खाते से रकम निकाली है। उसने बताया कि इस पूरे प्रकरण में पेट्रोल पंपों की भी भूमिका संदिग्ध है। उसने उक्त तीनों व्यक्तियों तथा संबंधित पेट्रोल पंपों के विरुद्ध भी पुलिस से कानूनी कार्यवाही किए जाने शिकायत की है। मामला कुंडा थाना प्रभारी के नॉलेज में आने के बाद कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *