Share This Story !

One person died on the spot in a dispute over cutting grass on the field

काशीपुर। 12 जुलाई 2022 खेत में घास काटने को लेकर हुए विवाद में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि महिलाओं को पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से थाने ले आई है जबकि दो लोगों की पुलिस तलाश में जुटी है। बता दें कि ग्राम पंचायत कुंडा में इस्लाम पुत्र अब्दुल हमीद 70 वर्ष के खेत में भेषों के लिए चरई लगाई हुई थी। किस गांव के ही निवासी होश में जहां पत्नी नवाब खेत में खड़ी चरई को काट रही थी। अचानक दोपहर करीब 1:30 बजे खेत पर खेत मालिक इस्लाम आ गया। चारा काटते देख इस्लाम ने महिला हुस्न जहां को फटकार लगा दी जिस पर महिला ने अपने घर सूचना दे दी सूचना पर हुस्न जहां का भाई इब्ने हसन तथा बेटा शबाब अली और बहू मेहरबानी भी मौके पर पहुंच गईं।

इसी दौरान खेत पर इस्लाम से विवाद हो गया धक्का-मुक्की में इस्लाम जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में परिजनो के माध्यम उसे राजकीय चिकित्सालय ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है जबकि आरोपी हुस्न जहां तथा महरानी को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाने ले आई है जबकि पुलिस इब्ने हसन तथा शबाब अली की पुलिस तलाश में जुटी है।जानकारी के अनुसार इस्लाम पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित था। थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *