Share This Story !
A lover who is crazy about love attacked his girlfriend’s mother-in-law, see what happened
काशीपुर। 20 जुलाई 2022 अपने आशिक के प्यार में दीवानी प्रेमिका ने प्यार में रोड़ा बनी रही सास को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच डाला और प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने भी सारी हदें पार कर अपनी प्रेमिका की जिद पूरी करने को लेकर प्यार के बीच में रोड़ा बन रही महिला को जान से मारने के लिए प्रेमी ने रात्रि में महिला के घर में घुसकर ताबड़तोड़ सिर पर डंडे से कई प्रहार कर महिला को जान से मारने का प्रयास किया। जबकि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही प्रेमी प्रेमिका अलग-अलग शादियों के बंधनों में बंधे हुए हैं। और दोनों के ही दो दो बच्चे हैं।
गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने पहले राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परिजनों ने उसे मंडी चौकी के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर महिला का उपचार चल रहा है। कुंडा थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर घटना में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को तथा षड्यंत्र में शामिल महिला की बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 15 जुलाई 2022 की रात्रि को सरवरखेड़ा निवासी शरीफन जहां 50 वर्ष पत्नी इस्लाम रोज की भांति अपने घर में सोई हुई थी।
रात्रि करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच में किसी अज्ञात व्यक्ति ने शरीफन जहां के सिर में डंडे से कई प्रहार कर महिला को जान से मारने का प्रयास किया महिला को गंभीर रूप से घायल कर आरोपी फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार तथा शरीफन जहां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को और घटना को अंजाम दिलाने वाली महिला की बहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। बता दें कि शरीफ अन जहां के पुत्र जुल्फिकार की शादी ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुआजपुर निवासी साइन के साथ 3 वर्ष पूर्व हुई थी दोनों से दो पुत्रियां भी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की पुत्रवधू शादी से पहले से ही खुआजपुर निवासी आदिल पुत्र हसन अली से प्रेम करती थी तथा आदिल भी उससे बहुत प्यार करता था परंतु आदिल की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उस समय दोनों की एक साथ शादी नहीं हो पाई।
प्रेमी प्रेमिका की शादी अलग-अलग जगहों से हो गई परंतु दोनों एक दूसरे को नहीं भूल पाए और अक्सर दोनों एक दूसरे से फोन पर बातचीत करते रहते थे जब कभी प्रेमिका गांव पहुंचती थी तो अक्सर दोनों आपस में मुलाकात कर लिया करते थे। साइन का विवाह जुल्फिकार के साथ हो गया और आदिल की शादी अन्य जगह से हो गई। परंतु दोनों ही अपनी अलग अलग हुई शादी उसे संतुष्ट नहीं थे दोनों के अलग-अलग शादियों से बच्चे भी हैं परंतु समाज की सारी रीति-रिवाजों को ताक पर रखते हुए प्रेम प्रसंग में अड़चन बन रही सास को ही ठिकाने लगाने का प्लान बना डाला। प्रेमिका का आरोप है कि अक्सर वह अपने प्रेमी आदिल से फोन पर बात करती थी तो उसकी सास शरीफन जहां उसकी शिकायत अपने पुत्र से करती थी जिसके चलते उसका पति उसे अक्सर मारता पीटता था जिसके चलते उसे उसके पति ने घर से निकाल दिया था।
उसने बताया कि उसके द्वारा अपने पति से कई बार माफ़ी भी मांगी गई कि वह अब इस प्रकार की गलती नहीं करेगी और जिस तरह से भी वह मुझे रखेगा वह उसके साथ रहने को तैयार है परंतु उसका पति उसकी सुनने को राजी नहीं था जिसके चलते उसने अपनी सास की शिकायत आदिल से की और आदिल में उसे रास्ते से हटाने के लिए 15 जुलाई 2022 की रात्रि करीब 11:30 बजे हाथ में डंडा लेकर वह सरवर खेड़ा पहुंच गया और घर में घुसकर सोई हुई शरीफन जहां के सिर पर ताबड़तोड़ डंडे से कई प्रहार कर दिए जिससे महिला खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई। गनीमत रही कि घर में महिला की चीख सुनकर दूसरे लोग जाग गए और समय से महिला को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए हर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परंतु परिजनों से मंडी चौकी के निकट एक राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर महिला का उपचार चल रहा है। गनीमत रही कि महिला की जान नहीं गई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी आदिल को तथा षड्यंत्र में शामिल बहू साइन को गिरफ्तार कर लिया है। कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि आरोपी बहू शाहीन को 120b में अभियुक्त बनाया गया है। जबकि आरोपी आदिल के खिलाफ पुलिस ने धारा 324/ 452/ 504/ 506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल ग्राउंड पर धारा 307 की कार्यवाही भी आरोपियों के खिलाफ की जाएगी उन्होंने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं जिसके कारण आरोपियों पर धारा 307 लगाई जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करने की तैयारियों में जुटी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675