Share This Story !

Congress leaders reached the house of the fire victim, talked to the administration to get immediate help

काशीपुर। 20 जुलाई 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एवं कांग्रेसी नेता एन.सी. सिंह बाबा ने ग्राम रामजीवनपुर में विगत दिनों भीषण अग्निकांड से पीड़ित रामबेहल के परिवारजनों से मुलाकात कर मौके पर ही उपजिलाधिकारी काशीपुर से दूरभाष पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व रामजीवन पुर में एक घर में भीषण आग लगने के कारण कुछ मवेशीयो की मृत्यु हो गई थी जबकि आग लगने से गरीब परिवार का आर्थिक नुकसान हो गया था।

अग्निकांड की सूचना पर ग्राम रामजीवन पहुंचे कांग्रेसी नेता एन.सी. सिंह बाबा ने अग्निकांड से पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात के बाद कहा कि पीड़ित परिवार को काफी आर्थिक एवं पशु हानि हुई है। गरीब लोगों के लिए इस तरह की दुर्घटनाएं कमर तोड़ देने वाली होती हैं। एसडीएम काशीपुर ने कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेसी नेता एन.सी. सिंह बाबा को आश्वस्त करते हुए कहा कि कल (बुधवार) को ही पीड़ित परिवार के तीनों मृत मवेशियों का मुआवजा शासन के द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा एवं अन्य नुकसान की भरपाई के लिए वे शीघ्र कार्रवाई कर रहे हैं। इस प्रयास के लिए गांव वासियों ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी व कांग्रेसी नेता एन.सी.सिंह बाबा का आभार व्यक्त किया। उधर कांग्रेसी नेता एन.सी.सिंह बाबा ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर उनके प्रयास जारी रहेंगे। कांग्रेस हमेशा जन कल्याण के लिए संघर्षशील रहेगी।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *